स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने कलेक्टर को स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने कलेक्टर को समझाया लैपटॉप पर कैसे करती है काम लैपटॉप पर कैसे करती है काम

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर : जिला स्तरीय बैंकर्स समन्वय समिति की बैठक में कलेक्टर इलैयाराजा टी. ने उपस्थित स्व-सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं द्वारा किये जा रहे कार्यो को देखा और समझा। समूह की महिलाओं द्वारा बैठक में लैपटॉप पर ही उनके द्वारा समूह की अन्य महिलाओं के बैंक से संबंधित किये जाने वाले लेन देन को प्रैक्टिकल करके दिखाया।

इंदौर जिले की ग्राम कलारिया की रामकली, ग्राम काजीपलासिया की मीरा चौधरी और ग्राम धूलेट की दामिका सूर्या द्वारा बताया कि वे स्व-सहायता समूह की अन्य महिलाओं सदस्यों का बैंकों में खाता खोलना, राशि जमा करना, निकालना, शासकीय योजनाओं से संबंधित जानकारी प्रदान करना उसका लाभ दिलाना, वृद्ध महिलाओं को मिलने वाली पेंशन की राशि उन्हें उनके घर पर जाकर लैपटॉप पर ही प्रोसेस कर प्रदान करना आदि कार्य किये जाते है।

उन्होंने कहा कि हम यह कार्य बैंक में उपस्थित होकर तथा आवश्यकता पड़ने पर ग्रामीण दुरूस्थ अंचलों में जाकर भी करती हैं। समूह की महिलाओं ने बताया कि वह यह काम कमिश्न बेस पर करती हैं। उन्हें इससे मासिक सात से आठ हजार रूपये की आमदानी हो जाती है । कलेक्टर द्वारा स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की गयी।