संपूर्ण देशवासियों को अयोध्या में प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर का बेसब्री से इंतज़ार है। इसके लोकार्पण की तारीख नजदीक आ चुकी है। आपको बता दे की 22 जनवरी को प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर का लोकार्पण होना है। जिसके लिए करीब-करीब संपूर्ण तैयारियां हो चुकी है। देश भर से अयोध्या से लिए बस, फ्लाइट और ट्रेन शुरू हो चुकी है।
इसी बीच प्रभु राम, माता सीता और छोटे भाई लक्ष्मन जी की मूर्तियों का चयन हो गया है। इन मूर्तियों को कर्नाटक के प्रसिद्ध मूर्तिकार अरुण योगीराज ने बनाया है। रामलला की मूर्ति फाइनल होने की खबर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी और कर्नाटक के पूर्व सीएम येदियुरप्पा ने सोशल मीडिया पर दी।
प्रह्लाद जोशी ने लिखा, ”जहां राम हैं वहां हनुमान हैं। अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के लिए मूर्ति का चयन हो गया है। हमारे देश के सुप्रसिद्ध मूर्तिकार, हमारे गौरव योगीराज अरुण की बनाई भगवान राम की मूर्ति अयोध्या में स्थापित की जाएगी।” केंद्रीय मंत्री ने आगे लिखा, ”यह राम हनुमान के अटूट रिश्ते का एक और उदाहरण है। इसमें कोई दो राय नहीं है कि हनुमान की भूमि कर्नाटक से रामललानी के लिए यह एक महत्वपूर्ण सेवा है।”
भाजपा नेता येदियुरप्पा ने कहा ”मैसूर के मूर्तिकार अरुण योगीराज की बनाई भगवान राम की मूर्ति को अयोध्या के भव्य श्रीराम मंदिर में स्थापना के लिए चुना गया है, जिससे राज्य के सभी रामभक्तों का गौरव और खुशी दोगुनी हो गई है। शिल्पी योगीराज अरुण को हार्दिक बधाई।”