Indore Vaccination : कोरोना टीके ने बदली किस्मत, पुरस्कार के लिए 8 का चयन

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर (Indore Vaccination) : कोविड वैक्सीनेशन महा अभियान के अंतर्गत इंदौर शहरी क्षेत्र में गर्भवती महिलाओं के लिए प्रथम डोज का टीकाकरण करवाने के लिए प्रोत्साहन स्वरूप आकर्षक इनामी योजना स्वयंसेवी संगठनों के माध्यम से रखी गई थी। इसके अंतर्गत नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल ने आज लकी ड्रा निकाले।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एस. सैत्या ने बताया कि जिसमें बबीता विजय को प्रथम पुरस्कार के रूप में फ्रिज, द्वितीय पुरस्कार के रुप में सुनीता चौहान को माइक्रोवेव तथा तृतीय पुरस्कार के रूप में जैसल चौकसे को बेबी प्राम दिया गया।

कविता वर्मा, विदुषी रावत ,पूजा मालाकार ,यासमीन रफी एवं सोनू रत्न को सांत्वना पुरस्कार के रूप में बेबी किट प्रदान की गई। इस अवसर पर अपर आयुक्त नगर निगम श्री संदीप सोनी तथा जिला टीकाकरण नोडल अधिकारी डॉ तरुण गुप्ता भी उपस्थित थे।