डाक विभाग में बीमा योजना के लिये एजेन्टों का चयन, कल होगा आयोजन

Akanksha
Published on:

इन्दौर 25 जुलाई-2021
संचार मंत्रालय भारत सरकार के अन्तर्गत इन्दौर मौफसिल संभाग इन्दौर के क्षेत्रान्तर्गत सम्पूर्ण इन्दौर, देवास तथा धार जिले में कार्य करने हेतु आकर्षक इंसेन्टिव/कमीशन के आधार पर भारतीय डाक विभाग की लोकप्रिय तथा अधिकतम रिटर्न देने वाली डाक जीवन बीमा योजना (पीएलआई) तथा ग्रामीण डाक जीवन बीमा (आरपीएलआई) के व्यवसाय अर्जन के लिये डायरेक्ट एजेन्टों का चयन किया जाना हैं। चयन हेतु साक्षात्कार का आयोजन 26 जुलाई 2021 को प्रात: 11.30 बजे से किया जायेगा।

अधीक्षक डाकघर इन्दौर मौफसिल संभाग इंदौर ने बताया कि आवश्यक अर्हताएं पूर्ण करने वाले इच्छुक उम्मीदवार स्वयं का बायोडाटा तथा वांछित दस्तावेजों जैसे जन्म प्रमाण पत्र, निवास का प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता संबंधित प्रमाण पत्र तथा अन्य कोई संबंधित प्रमाण पत्र यदि कोई हो तो इत्यादि सहित कार्यालय अधीक्षक डाकघर इन्दौर मौफसिल संभाग जीपीओ परिसर इन्दौर में निर्धारित दिनांक तथा समय पर उपस्थित हो सकते हैं। आवेदन तथा अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी के लिये निकटतम डाकघर अथवा विकास अधिकरी (पीएलआई) इन्दौर मौफसिल संभाग इन्दौर से मोबाईल नम्बर 7587598466 पर संपर्क किया जा सकता है।

वांछित अर्हताओं में शैक्षणिक योग्यता 10वीं कक्षा उत्तीर्ण अथवा समकक्ष होना चाहिये, आयु सीमा 18 वर्ष से 50 वर्ष के बीच होना चाहिये। इच्छुक उम्मीदवार को कम्प्यूटर का आधारभूत ज्ञान होना चाहिये। स्थानीय भाषा का समुचित ज्ञान होना चाहिये। मार्केटिंग और सेल्स का अनुभव रखने वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जायेगी।