फिल्म “कराची टू नॉएडा” में दिखेगी सीमा हैदर, फिल्म ऑफर करने वाले अमित जानी को मिली धमकी, जानिए क्या है मामला ?

RishabhNamdev
Published on:

देश में कुछ समय से सीमा हैदर को लेकर कुछ न कुछ खबर सुनने को मिल रही है। सीमा हैदर जिसे पबजी खेलते-खेलते भारत में रहने वाले सचिन से प्यार हो गया और प्यार में पाकिस्तान से भारत के गौतमबुद्ध नगर पहुँच गई। वही सीमा हैदर अब भारत में फिल्मों में काम करेगी। फिल्म का नाम है ‘कराची टू नोएडा’ जिसमे सीमा हिरोइन बनेंगी। दरअसल यह फिल्म सीमा की जिंदगी पर ही आधारित होगी। जानकारी के मुताबिक फिल्म का निर्माण जानी फायर फॉक्स प्रोडक्शन हाउस करेगा।

इसको लेकर जानी फायर फॉक्स प्रोडक्शन हाउस ने फिल्म का टाइटल भी रजिस्टर्ड करा लिया है। दरअसल इस प्रोडक्शन हाउस के मालिक अमित जानी ने बताया कि यह फिल्म सीमा हैदर की वास्तविक जीवन पर आधारित होगी, उनके अनुसार फिल्म में सीमा के कराची से नोएडा तक आने और सचिन से प्यार हो जाने तक की की पूरी कहानी को फिल्म में दिखाया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक इन दिनों फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है। फिल्म मेकर्स की तरफ से पूरी कोशिश की जा रही है कि इस फिल्म का थीम सांग अगले सप्ताह रिलीज कर दिया जाए।

लेकिन फिल्म का ऑफर करने वाले प्रोडक्शन हाउस के मालिक अमित जानी को धमकी मिलने की खबर सामने आयी है। दरअसल इसकी जानकारी अमित जानी ने सोशल मीडिया पर एक लेटर शेयर करते हुए खुद दी है, जिसमे उन्होंने लिखा है की – ‘मैं अमित जानी प्रोड्यूसर निर्देशक हूं। बीते साल हुए कन्हैया लाल साहू पर फिल्म बना रहा हूं। जिसकी कास्टिंग चल रही है और अगले महीने सितंबर में जिसका शूट होना तय है। मैंने आज मीडिया ग्रुप्स में वायरल एक वीडियो देखा। जो मेरठ निवासी अभिषेक सोम का है। वीडियो में अभिषेक सोम धमकी दे रहे हैं कि वह अपने गुंडों के साथ फिल्म के सेट पर तोड़ फोड़ और हंगामा करेगा।’ इसके साथ ही अमित जानी ने वीडियो भी शेयर किया है और मुकदमा दर्ज करने की बात कही है।