व्यक्ति को सड़क पर बोतल फेंकते देख कैलाश विजयवर्गीय ने किया कुछ ऐसा, वायरल हुआ वीडियो

diksha
Updated on:

इंदौर। 5 सालों से स्वच्छता में नंबर 1 आ रहे इंदौर को यह तमगा दिलाने के लिए नगर निगम के प्रशासनिक अमले जनप्रतिनिधि और शहर की जनता ने अपना महत्वपूर्ण सहयोग दिया है. यही वजह रही कि पिछले 5 सालों से लगातार इंदौर सफाई में नंबर वन आ रहा है. इंदौर बनेगा नंबर वन से लेकर इंदौर ने लगाया स्वच्छता का पंच तक आने में इंदौर से जुड़े हर व्यक्ति की महती भूमिका है.

स्वच्छता में नंबर 1 बनने की ललक और अपने शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने का जुनून ऐसा है कि हर कोई अपने आसपास सफाई का पूरी तरह से ध्यान रखता है. ऐसा ही वाकया सामने आया है भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का, शहर की स्वच्छता को बनाए रखने के लिए उन्होंने सराहनीय काम किया है.

Must Read- Government Job: रेलवे में निकली बंपर भर्ती, 10 मई से पहले करें आवेदन

Mr10 ब्रिज पर कैलाश विजयवर्गीय अपनी गाड़ी से कहीं जा रहे थे. तभी वहां से गुजर रही एक गाड़ी में बैठे सज्जन ने पानी के बोतल को रोड पर फेंक दिया. यह देख कर कैलाश विजयवर्गीय ने गाड़ी को रुकवाया और सड़क पर फेंकी गई बोतल उठवाई. ऐसा करते हुए विजयवर्गीय का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह अपनी गाड़ी से उतरकर सज्जन की गाड़ी के पास जाकर उनसे सड़क पर फेंकी गई पानी की बोतल उठाने को कहते नजर आ रहे हैं. कुछ इस तरह की छोटी-छोटी पहल से ही लगातार 5 सालों से इंदौर सफाई में नंबर 1 आ रहा है.