तालिबान के बढ़ते कब्जे को देख अमेरिकी दूतावास के अफसरों ने जलाए दस्तावेज

Share on:

नई दिल्ली। अफगानिस्तान में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं और अब सब हाथ से बाहर निकल गया है। वहीं, तालिबान ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल को भी चारों ओर से घेर लिया है और आशंका है कि जल्द ही कब्ज़ा भी हो जाएगा। इसी बीच काबुल में अमेरिकी दूतावास ने अफसरों से इमरजेंसी डिस्ट्रक्शन सर्विस के तहत सभी संवेदनशील दस्तावेजों को नष्ट करने के लिए कहा है। अमेरिकी न्यूज चैनल सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, दूतावास के अधिकारियों को संवेदनशील सामग्री के साथ-साथ दूतावास या एजेंसी के लोगो, अमेरिकी झंडे, या अन्य ऐसी सभी वस्तुओं को नष्ट करने का निर्देश दिया गया है, जिनका प्रोपेगेंडा के तहत दुरुपयोग किया जा सकता है।

बता दें कि, सीएनएन ने दूतावास के कर्मचारियों को भेजे गए एक प्रबंधन नोटिस के हवाले से यह जानकारी दी। नोटिस में कहा गया है कि इन सामग्रियों को नष्ट करने के लिए कई तरह के साधन होंगे, जिनमें बर्न बिन्स, एक डिसइंटीग्रेटर, एक इंसीनरेटर और एक कॉम्पेक्टर और हेवी-ड्यूटी उपकरण शामिल हैं।विदेश विभाग के प्रवक्ता ने कहा, दुनिया भर में हमारे राजनयिक पदों पर कमी एक एसओपी प्रक्रिया का पालन करती है। इसे स्टापिंग, उपकरण और आपूर्ति समेत विभिन्न श्रेणियों में हमारे पदचिह्न् को कम करने के लिए डिजाइन किया गया है। काबुल में स्थित दूतावास भी इसी एसओपी के तहत ड्रॉडाउन कर रहा है।

समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक, एसोसिएटेड प्रेस के अनुसार, काबुल में अमेरिकी दूतावास में हेलिकॉप्टर्स को उतरते देखा गया। दूतावास के निकट राजनयिकों के बख्तरबंद एसयूवी वाहन निकलते दिखे और इनके साथ ही विमानों की लगातार आवाजाही भी देखी गई. दूतावास की छत के निकट धुआं उठता देखा गया।