रानू मंडल की हालत देख लोग बोले- घमंड ले डूबा, फिर सड़कों पर गाने को हुईं मजबूर

Pinal Patidar
Published on:

काफी समय से चर्चाओं से दूर चल रही रानू मंडल एक बार फिर सुर्ख़ियों में आ रही हैं। यह तो सभी जानते हैं कि वह सड़क से उठकर इंडस्ट्री का सितारा बनी हैं। उनके एक वीडियो से सोशल मीडिया पर धमाल मच गया था। वहीं अब हाल ही में एक बार फिर रानू मंडल को सड़क पर गाना गाते हुए देखा गया हैं। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं।

रानू मंडल

इस वीडियो में वह कार के बाहर माइक पकड़े लता जी का गाना गाते नजर आ रही हैं। हालांकि उनकी वेशभूषा फिर से पुरानी वाली ही हो गई है। अब इस वीडियो को देखकर यूजर्स की तरह तरह की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। एक हाथ में झोला पकड़े रानू मंडल दूसरे हाथ में माइक पकड़कर गाना गाती नजर आ रही हैं। इस पर यूजर्स ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ‘सिंगर तो ठीक है लेकिन इसका घमंड इसको ले डूबा’। एक ने लिखा,’पॉवर मिलते ही घमंड हो गया’। एक अन्य यूजर ने लिखा, अब ना इसको कोई देखना पसंद करता है और ना ही सुनना’। वहीं कुछ यूजर्स का ये भी कहना है कि इंसान से गलती हो जाती है और उन्हें एक मौका और दिया जा सकता है।

https://www.facebook.com/rameshwar.hudda.3/videos/2934361503559600/?t=0

बता दें रानू मंडल का रेलवे स्टेशन में गाना गाते हुए वीडियो वायरल हुआ था। जिसके वायरल होते ही वह रातो रात स्टार बन गई थी। उसके बाद उन्होंने बॉलीवुड भी एंट्री कर ली थी लेकिन उसके कुछ समय बाद वह इन सभी से दूर हो गई थी। लेकिन तब उन्हें हिमेश रेशमिया ने भी उन्हें गाना गाने का मौका दिया। उन्होंने हिमेश संग गाना गाया था। वहीं अब लोगों का कहना है कि रानू मंडल ने जहां से शुरुआत की थी वो फिर वहीं पहुंच चुकी हैं। हालांकि सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो एक बार फिर जबरदस्त वायरल हो रहा है।