देखते देखते

Ayushi
Updated on:
dheryashil

धैर्यशील येवले इंदौर

आंखे है दहकी दहकी
बातें है बहकी बहकी
मैं बस देखता ही रहा
वो  गया देखते देखते

हालात बिगड़े बिगड़े
रहनुमा तगड़े तगड़े
रोक सकते थे उसे पर
वो गया देखते देखते

मंजर  सहमा सहमा
माहौल गरमा गरमा
अपने देखते ही रह गए
वो गया देखते देखते

कोई नही अपना अपना
हर रिश्ता सपना सपना
करते रहो  अब इंतजार
वो गया देखते देखते

दिया प्यार तौल तौल
की नेकी बोल बोल
कौन सुने  दिल खोल
वो गया देखते देखते
वो गया देखते देखते ।