नई दिल्ली। 15 अगस्त आने से पहले आतंकियों ने जम्मू कश्मीर पर दोबारों सुरक्षाबलों पर हमले की साजिश रची है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार सुबह श्रीनगर के बाहरी इलाके में नौगाम बाईपास पर आतंकियों ने पुलिस पार्टी पर हमला किया गया।
इस हमले में दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए हैं। पुलिस का कहना है कि इस आतंकी हमले के पीछे जैश ए मोहम्मद का हाथ हो सकता है। हालांकि इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। इससे पहले आतंकियों ने बारामूला के सोपोर में एक सेना की टुकड़ी पर हमला किया गया था जिसमें एक जवान घायल हुआ था।
इस दौरान आतंकियों ने पुलिस पार्टी पर गोलीबारी की थी जिसके जवाब में भारतीय जवानों ने भी फायरींग की। हालांकि इस दौरान आतंकी बच कर भाग निकले।
बता दें कि जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों के द्वारा लगातार सर्च ऑपरेशन कर आतंकियों को मारा जा रहा है। जिससे बौखलाए आतंकियों ने सुरक्षाबलों और स्थानीय लोगों को निशाना बनाना शुरु कर दिया है।