श्रीनगर। जम्मू कश्मीर की सीमाओं पर अब भी आतंकियों की नापाक हरकते जारी है। एक बार फिर आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सोमवार सुबह बारामुला के क्रेइरी इलाके में सीआरपीएफ नाका पार्टी पर आतंकियों ने हमला कर दिया।
बताया जा रहा है कि इस आतंकी हमले में एक स्पेशल पुलिस अफसर और दो सीआरपीएफ के जवान शहीद हो गए हैं। हमले के बाद पुलिस ने इलाके में घेराबंदी कर दी है। बावजूद इसके आतंकी भागने में कामयाब हो गए।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सुबह जब क्रेइरी क्षेत्र के नाका पार्टी पर जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों की तैनाती थी। उसी समय आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरु कर दी। इस फायरिंग में सीआरपीएफ की 119 बटालियन के दो जवान घायल हो गए थे जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई है।
इसके अलावा जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक अफसर की भी इस हमले में मौत हो गई। हमले के बाद आतंकी तुरंत भाग गए। फिलहाल आतंकियों की तलाश की जा रही है। भारतीय जवानों ने पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरु किया है।