जोबट उपचुनाव-फालियो में बन रही गोपनीय रणनीतियां

Akanksha
Published on:

जोबट: अलीराजपुर(Alirajpur) जिले की जोबट विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव(by-election) में अप चुनाव प्रचार अंतिम दौर में पहुंच गया है सोमवार को कांग्रेस और भाजपा दोनों दलों की बड़ी सभा के साथ अब सारा जोर छोटी-छोटी बैठकों और व्यक्तिगत संपर्कों पर आ गया है। वनवासी अंचल में दूर दूर फैले फालियो में गोपनीय रणनीति का दौर शुरू हो चुका है। इसके अलावा इसके अलावा अपने अपने कुनबे में छाई नाराजगी को दूर करने के प्रयास में भी वरिष्ठ नेता जुटे है प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा खुद जोबट में रुके। वही संगठन महामंत्री सुहास भगत ओर सह महामंत्री हितानंद भी जोबट पहुँच गए। उधर कांग्रेस के रणनीतिकारों ने सोमवार को विधानसभा क्षेत्र के सभी सेक्टर, मंडलम प्रभारियों की मुलाकात कमलनाथ से करवाई। इसके पीछे उद्देश्य स्थानीय नेताओं नाराजी या मनमुटाव दूर करना था।बहरहाल अब कोई बड़ा केम्पेन या रैली इस क्षेत्र में नही होगी।

भाजपा को भितरघात का डर
कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुई सुलोचना रावत को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद स्थानीय स्तर पर भाजपा को नाराजगी का सामना करना पड़ रहा था, हालांकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा के प्रयासों से स्थानीय नेताओं की नाराजगी काफी हद तक कम हो गई है। बावजूद पार्टी संगठन भितरघात की आशंका सता रही है। यही कारण है कि पार्टी किसी प्रकार की ढिलाई नहीं दे रही।

शिवराज, सिंधिया, वीडी की जुड़ी प्रतिष्ठा
सोमवार को अंबाह में आयोजित चुनावी सभा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मतदाताओं को रिझाने में कोई कसर नहीं छोड़ी उन्होंने यहां तक कह दिया जोबट में वे खुद प्रत्याशी है केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी जोबट अलीराजपुर की जनता से तीन पीढ़ियों का नाता बताते हुए रिश्ता जोड़ने का प्रयास किया। इस सभा के बाद मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री सिंधिया रवाना हो गए , मगर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष जोबट में ही रुके खट्टाली रोड स्थित श्रीवास्तव मैरिज गार्डन में उन्होंने स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और बाद में मंडल स्तर की बैठक में भी वह शामिल हुए।

डेमेज कंट्रोल के प्रयास
भाजपा अंतिम दौर में डैमेज कंट्रोल के प्रयासों में जुट गई है प्रदेश मंत्रिमंडल के सदस्यों के अलावा खुद वीडी शर्मा ने स्थानीय बड़े नेताओं से व्यक्तिगत चर्चा की शर्मा ने रात्रि विश्राम भाबरा में पूर्व विधायक माधव सिंह डाबर के निवास पर किया। यही नहीं रात तक संगठन मंत्री सुहास भगत और सह संगठन मंत्री हितानंद भी पहुँच गए। जोबट में भाजपा के चुनाव कैंपेन की कमान मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा गोविंद राजपूत राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव महेंद्र सिंह सिसोदिया इंदौर के विधायक रमेश मेंदोला संभाल रहे हैं । इन बड़े नेताओं का काम स्थानीय नेताओं में समन्वय बैठाने और कार्यकर्ताओं में जोश बढ़ाने का है।

व्यक्तिगत आक्षेपों में सिमटा केम्पेन
जोबट का चुनाव कैंपेन क्षेत्र के विकास और जनता की भलाई के मुद्दों से शुरू हुआ था जो बाद में लुभावने वादों से होते हुए अब व्यक्तिगत आक्षेप पर सिमट गया है। भाजपा कांग्रेस प्रत्याशी महेश पटेल को बाहरी और आपराधिक पृष्ठभूमि कब तक आने पर तुली है वहीं कांग्रेस सुलोचना रावत और उनके पुत्र विशाल को बिकाऊ तथा गद्दार करार दे रही है । खास बात यह है कि आरोप-प्रत्यारोप लगाने में दोनों दलों के बड़े नेता भी पीछे नहीं है।

प्रदीप जोशी