आज देश में कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा फेज शुरू हो गया है। कोरोना के विरूद्ध वैक्सीन युद्ध के अगले चरण में 60 साल से ज्यादा उम्र के लोग या फिर अलग अलग बीमारियों से जूझ रहे 45 साल से ज्यादा उम्र के लोग कोरोना का टीका लगवा सकेंगे। ये वैक्सीन आज से सभी प्राइवेट हॉस्पिटल में उपलब्ध हो गई है। पीएम मोदी ने भी आज इसका पहला डोज लगवा लिया है। ऐसे में कहा जा रहा है कि देश में वैक्सीनेशन की रफ्तार को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।
इस वैक्सीन का आगाज आज दिल्ली, गाजियाबाद, मुंबई, भोपाल समेत देश कई शहरों में हुआ है। सुबह से ही अस्पतालों में सीनियर सीटिजन पहुंच रहे हैं। लेकिन अभी भी कुछ लोगों को रजिस्ट्रेशन में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। इसको लेकर एक महिला का कहना है कि वो को-विन से रजिस्ट्रेशन करना चाह रही थीं, लेकिन नहीं हो पाया ऐसे में अब वो सेंटर पर ही रजिस्ट्रेशन करवाएंगी। चलिए जानते है आज से किन किन लोगों को मिलेगी वैक्सीन के दूसरे फेज की डोज?
दूसरे फेज में इन लोगों को दी जाएगी वैक्सीन, जानें नियम?
60 साल से ज्यादा के बुजुर्गों को टीका लगाया जाएगा।
45 साल से ज्यादा के गंभीर बीमारी वाले भी टीका लगवा सकेंगे।
गंभीर बीमारी की सूची भी सरकार की ओर से जारी कर दी गई है।
गंभीर बीमारी वालों के लिए मान्यता प्राप्त डॉक्टर का सार्टिफिकेट जरूरी होगा।
केंद्र सरकार ने इस सार्टिफिकेट का प्रारूप भी जारी कर दिया है।
टीके की कीमत –
वैक्सीन के एक डोज के लिए 250 रुपये लिए जाएंगे।
जिसमें 150 रुपये टीके और 100 सर्विस चार्ज के तौर पर होंगे।
जबकि सरकारी अस्पतालों में कोरोना का टीका मुफ्त में ही दिया जाएगा।
27 करोड़ लोगों को मिलेगा फायदा –
टीकाकरण के इस नए अभियान का फायदा 27 करोड़ लोगों को मिलेगा, 12 हजार से ज्यादा सरकारी और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर टीकाकरण को रफ्तार देने का जिम्मा दिया गया है।