इंदौर 10 फरवरी, 2021: इंदौर जिले में कोविड वैक्सीनेशन का दूसरा चरण जारी है। दूसरे चरण में आज 4 हजार 527 फ्रंट लाइन वर्कर्स को टीके लगाये गये। टीके लगाने के लिये 58 केन्द्र बनाये गये है।
जिले में दूसरे चरण के तहत 11 फरवरी और 13 फरवरी को भी टीकाकरण किया जायेगा। इन तिथियों में राजस्व, नगर निगम, पुलिस, पंचायतीराज आदि विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों को टीकाकृत किया जाएगा। इंदौर जिले में कोविड से बचाव के लिये आयोजित प्रथम चरण में लगभग 27 हजार 909 हेल्थ केयर वर्कर्स को टीके लगाये गये थे।