एक बार फिर खेला जाएगा ‘IPL 2021’ का दूसरा चरण? बोर्ड के पास है ये 2 ऑप्शन

Rishabh
Updated on:

कोरोना के कहर के बीच इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन को सस्पेंड कर दिया गया था। दरअसल कई टीमों में कोरोना के मामले सामने आने के बाद BCCI ने ये फैसला लिया था, क्योंकी चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के कई खिलाड़ी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए थे, जिसके बाद तत्काल आईपीएल को रोक दिया गया था जिससे फैंस काफी नाखुश नजर आए थे, और अभी भी टूर्नामेंट में 31 मैच होने बाकी है, ऐसे में एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है की BCCI अब टूर्नामेंट के शेष मैचों का आयोजन फिर से कराने जा रही है, जिसे आईपीएल के फैंस में ख़ुशी की लहर दौड़ गई है।

बता दें कि जब कोरोना की इस दूसरी लहर से देश में हाहाकार मचा हुआ था, फिर से लॉकडाउन जैसी स्थिति बनने लगी थी उस समय मनोरंजन के एक मात्र साधन आईपीएल ही था, लेकिन कोरोना के कारण इसे भी बंद करना पड़ा, लेकिन अब एक बार फिर से आईपीएल जल्द ही शुरू होने वाला है और टूर्नामेंट के बचे मैच एक बार फिर से होने जाएंगे।

मिली जानकारी के अनुसार अब टूर्नामेंट के बाकी बचे मैचों का आयोजन UAE में कराना चाहता है। बता दें कि इससे पहले भी आईपीएल के 13वें संस्करण का आयोजन भी UAE में ही हुआ था, जोकि काफी सफल आयोजन रहा है। साथ ही ये मैच UAE में 15 सितंबर से 15 अक्टूबर के बीच कराए जाएंगे। बोर्ड ने इसके लिए दो ऑप्शन रखे थे जिसमे इंग्लैंड और UAE शामिल थे।