दिल्ली में एक ही दिन में आगजनी की दूसरी घटना, चपेट में आया कांग्रेस मुख्यालय

diksha
Published on:

दिल्ली के कांग्रेस मुख्यालय में आगजनी की घटना सामने आई है. आगजनी की सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. आगजनी से हुए नुकसान से संबंधित कोई जानकारी अभी सामने नहीं आई है, वहीं आग के कारणों का भी पता नहीं चल सका है. इस संबंध में जांच की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक शाम को अचानक ही मुख्यालय स्थित महिला कांग्रेस के ऑफिस से धुआं निकलने लगा. जिसकी सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी गई. जानकारी मिलने पर तुरंत ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग को नियंत्रित करने में जुट गई, आधे घंटे में इस आग पर काबू पाया गया. जानकारी के मुताबिक यह आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी है लेकिन इस संबंध में स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है.

Must Read- Google Maps में आया शानदार फीचर, बचेगा आपका पैसा

बता दें कि आज दिल्ली में आगजनी की यह दूसरी घटना है. सुबह ही दिल्ली के महिपालपुर इलाके में रोड पर जलती हुई एक बस ने सभी का दिल दहला दिया था. रूट नंबर 534 पर चलने वाली डीटीसी की एसी बस में अचानक से ही आग लग गई. कुछ समझ आता इससे पहले ही पूरी बस से धुआं निकलने लगा, बस से निकल रही आग की लपटें इतनी तेज थी कि पास स्थित दो दुकान भी आग की चपेट में आ गई. हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई है. वहीं कांग्रेस मुख्यालय में लगी आग को दोनों तरफ के रास्तों को सील कर काबू पाया गया. आग का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है.