इंदौर लोकायुक्त कार्यालय की सर्च कार्यवाही

mukti_gupta
Published on:

आय से अधिक संपत्ति का प्रकरण 
आरोपी : मोहन सिंह खतेड़िया, तत्कालीन जिला खनिज अधिकारी , जिला धार (वर्तमान में ज़िला देवास में पदस्थ)
भ्रष्टाचार निवारण (संशोधित) अधिनियम की धारा 13(1)बी एवं 13(2) के अंतर्गत प्रकरण दर्ज।
शासकीय सेवा के वेतन से आय लगभग सवा करोड़, किंतु लगभग पाँच से छह गुना अधिक मूल्य की अचल एवं चल संपत्ति ज्ञात हुई।

अचल संपत्ति :
इंदौर में तुलसी नगर स्थित तीन मंज़िला भवन ,
उज्जैन में महाकाल वाणिज्यिक सेक्टर-सी में तीन मंज़िला एक अन्य भवन,
देवगुराडीया में व्यावसायिक उपयोग का भूखंड,
नायता मूण्डला इंदौर में ज़मीन,
दाहोद (गुजरात ) में पत्नी के नाम भूखंड,
पुत्र के प्रोपराइटरशिप में स्वयं के नाम से बनायी कंपनी एम.एस. कंस्ट्रक्शंस (मोहन सिंह कंस्ट्रक्शंस) के नाम से एक रेडी मिक्स क्रेशर प्लांट पीथमपुर में

Also Read : स्व. गोपीकृष्ण गुप्ता स्मृति श्रेष्ठ रिपोर्टिंग स्पर्धा 2023 की 18 मार्च तक स्वीकार की जाएंगी प्रविष्टियां

चल संपत्ति :
स्वयं के नाम की उपरोक्त कंपनी के टाटा बल्कर(22-व्हीलर) डंपर ट्रक : कुल 3 ट्रक
स्वयं के नाम की उपरोक्त कंपनी के ट्रांजिट-मिक्सर (10-व्हीलर) ट्रक : कुल 4 ट्रक (2 टाटा कंपनी,1 आइशर,1 महिंद्रा)
एक महिंद्रा थार एसयूवी, एक मारुति ब्रेज़ा कार, सर्च में उपरोक्त के अलावा घर पर नगद राशि क़रीब साढ़े तीन लाख व इतनी ही राशि के आभूषण, 5 बैंको में खाते की जानकारी तथा एक बैंक लॉकर होना भी ज्ञात हुआ हैं।