उज्जैन 26 जुलाई. कलेक्टर एवम जिला दंडाधिकारी आशीष सिंह के निर्देश पर उज्जैन जिले के घटिया स्थित राज फिलिंग स्टेशन एवं सिंह फिलिंग स्टेशन नाम के दो पेट्रोल पंप लॉक डाउन होने के बावजूद पेट्रोल -डीजल की बिक्री करने की शिकायत सही पाए जाने पर सील कर दिए गए हैं। जिला आपूर्ति अधिकारी एम एल मारु ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर पेट्रोल पंप खुले रखने की शिकायत की जांच हेतु तहसीलदार एवम फ़ूड इंस्पेक्टर को जांच के लिए भेजा गया था ।फूड इंस्पेक्टर ने शिकायत को सही पाया एवं निर्देशानुसार तहसीलदार ने कार्रवाई करते हुए दोनों पेट्रोल पंप सील कर दिए है।
— Advertisement —