Site icon Ghamasan News

राष्ट्र स्तरीय खादी प्रदर्शनी आज से, वस्त्रों की होगी बिक्री- मिलेगी विशेष छूट

राष्ट्र स्तरीय खादी प्रदर्शनी आज से, वस्त्रों की होगी बिक्री- मिलेगी विशेष छूट

इंदौर 29 फ़रवरी 2024। मध्यप्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड और राज्य शासन के कुटीर एव ग्रामोद्योग मंत्रालय द्वारा राष्ट्र स्तरीय खादी प्रदर्शनी का आयोजन 01 मार्च से 12 मार्च तक ग्रामीण हाट बाजार ढक्कनवाला कुआ इंदौर में किया जा रहा है। इस प्रदर्शनी में विभिन्न राज्यों से आए 50 से अधिक खादी संस्थाएं एवं ग्रामोद्योग इकाईयों के स्टाल रहेंगे। इस प्रदर्शनी में आयी संस्थाओ द्वारा अपने उत्कृष्ट उत्पादों जैसे खादी वस्त्र, रेशम कपड़ा, साड़ियाँ, सूट, हर्बल प्रोडक्ट्स आदि का विक्रय किया जायेगा। प्रदर्शनी के माध्यम से स्वदेशी वस्त्रों को बढ़ावा मिलेगा एवं बुनकरों को प्रोत्सहन मिलेगा । यह जानकारी देते हुए प्रबंधक खादी ग्रामोद्योग, जिला पंचायत इंदौर श्री गौरवराज सिंह ने बताया कि खादी प्रदर्शनी में विन्ध्या वैली प्रोजेक्ट से जुड़े सभी उत्पादो पर विशेष छूट रखी गई है। प्रदर्शनी का समय दोपहर 12 बजे से रात्रि 9 बजे तक रहेगा।

Exit mobile version