Site icon Ghamasan News

Indore News: अर्जुन ठाकुर गोलीकांड में दो और आरोपियों की गिरफ्तारी, मास्टरमाइंड अब भी फरार

Indore News: अर्जुन ठाकुर गोलीकांड में दो और आरोपियों की गिरफ्तारी, मास्टरमाइंड अब भी फरार

सोमवार को पुलिस ने अर्जुन ठाकुर गोलीकांड केस में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, इस मामले में अब तक सात आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है. फ़िलहाल अभी तक इस गोलीकांड के मुख्य मास्टरमाइंड ए के सिंह और पिंटू भाटिया पुलिस की गिरफ्त से फरार है. वहीं उनके साथी गुंडा पिंटू ठाकुर का भाई है वो ठाकुर भी फरार है

एडिशनल एसपी राजेश रघुवंशी ने बताया कि “सोमवार को पुलिस ने छपरा पुल के पास से गोली कांड के मुख्य आरोपियों में से नाम बोलो क्या नाम उसका मुखड़े में से एक रितेश करोसिया और चिराग ठाकुर को गिरफ्तार किया है. क्रोशिया को शिप्रा पुल के पास से पकड़ा गया है करोसिया किसी ट्रक में चढ़कर इंदौर की तरफ आ रहा था इसी दौरान पुलिस को खबर लगी तो वह भागने की कोशिश की चोट भी आई इसी बीच धर दबोचा।”

रघुवंशी ने बताया कि “गोली कांड का मुख्य ट्यूटर रितेश करोसिया ही है यह पिंटू ठाकुर का खास पट्ठा है. चिराग ठाकुर को रतलाम से पकड़ा गया है फरारी के दौरान वह राजस्थान के कई जिलों में फेरारी काटी इसके अलावा उज्जैन भी आया गया.”

Exit mobile version