Site icon Ghamasan News

1 घंटे तक हवा में रहता है कोरोना वायरस! रिपोर्ट

Corona

नई दिल्ली। कोरोना वायरस को लेकर आए दिन नई रिपोर्ट सामने आ रही है। इसी बीच खबर आ रही है कि कोरोना वायरस सास छोड़ने के बाद एक घंटे तक हवा में रहता है । दरअसल  ब्रिटेन के इंपेरियल कॉलेज लंदन की प्रोफेसर वेंडी बार्कली का मानना है कि सांस छोड़ने के एक घंटे बाद भी कोरोना वायरस हवा में मौजूद रह सकता है। एक इंटरव्यू के दौरान प्रोफेसर बार्कली ने कहा कि इस बात के लगातार सबूत मिल रहे हैं कोरोनो वायरस न सिर्फ किसी सामान की सतह से फैल सकता है, बल्कि हवा से भी संक्रमण फैला सकता है।

इस इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि हम बिल्कुल जानते हैं कि कोरोना वायरस के बहुत छोटे ड्रॉपलेट में भी संक्रमण फैलाने की क्षमता होती है। इसी वजह से ये आशंका बनी हुई है कि लोग हवा से भी कोरोना संक्रमित हो सकते हैं। इंपेरियल कॉलेज लंदन की प्रोफेसर ने कहा कि लैब में की गई स्टडी में पता चला था कि कोरोना वायरस हवा में एक घंटे से अधिक वक्त तक मौजूद रहता है। गौरतलब है कि  विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी अब इस बात को कोरोना से जुड़ी गाइडलाइन में शामिल कर लिया है कि कोरोना वायरस हवा में भी जीवित रह सकता है ।

Exit mobile version