Site icon Ghamasan News

corona update : एक दिन में सामने आए 32395 मामले, जबकि 600 से ज्यादा मौत

नई दिल्ली। भारत में कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब कुछ  यूं हो चली है कि अब रोजाना नए मामलों कि संख्या 30 हजार के करीब सामने आने लगी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में अब तक के सबसे ज्यादा 32 हजार 395 नए मामले सामने आए जबकि इस दौरान 606 मौतें हुईं।कोरोना से अब तक 24,915 मौतें हो चुकी हैं।

देश में अब तक कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 9 लाख 68 हजार 814 हो गयी है। जिसमें 3,31,146  मामले सक्रिय है। तो वहीं 6,12,814 मरीज अब तक पूरी तरह ठीक हो चुके है । बुधवार को देश में 20 हजार 783 मरीज ठीक भी हुए  है ।  जिसके साथ ही अब देश में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 63.2 फीसदी हो गया है।

देश में सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं। महाराष्ट्र में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ कर 2,75,640 हो गई है । इसके बाद दूसरे नंबर पर तमिलनाडु, तीसरे नंबर पर दिल्ली, चौथे नंबर पर गुजरात और पांचवे नंबर पर पश्चिम बंगाल है।

Exit mobile version