शासकीय स्कूलों में अव्वल रहने वाले इंदौर जिले के 162 प्रतिभावान विद्यार्थियों को दी गई स्कूटी

RishabhNamdev
Published on:

इंदौर‍ जिले के शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूलों की कक्षा 12वीं में अव्वल स्थान प्राप्त करने वाले 162 प्रतिभावन विद्यार्थियों को आज राज्य शासन की ओर से बड़ी सौगात मिली है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा को मूर्तरूप देते हुये आज इन विद्यार्थियों को स्कूटी वाहन दिये गये। इन स्कूटी वाहन का वितरण आज रविन्द्र नाट्य गृह में आयोजित कार्यक्रम में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर तथा जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, विधायक रमेश मेंदोला तथा महेन्द्र हार्डिया ने किया।

इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रीना मालवीय, गुजरात विधानसभा के सदस्य हार्दिक पटेल, एमआईसी मेम्बर नंदकिशोर पहाड़िया सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अपर कलेक्टर रोशन राय, जिला शिक्षा अधिकारी मंगलेश व्यास आदि मौजूद थे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा के अनुसार आज इंदौर के प्रतिभावान विद्यार्थियों को बड़ी सौगात मिली है। 12वी कक्षा उत्तीर्ण कर अपने स्कूल में अव्वल रहने वाले 162 विद्यार्थियों को आज ई-स्कूटी वाहन का वितरण किया गया।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुये पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि यह अथक मेहनत का परिणाम है कि होनहार बच्चों को आज स्कूटी मिली है। उन्होंने कहा कि बच्चे भारत का भाग्य और भविष्य है। इन्हें संवारा जायेगा तो भारत का भी भाग्य और भविष्य दोनों बेहतर होगा। उन्होंने भारत भूमि की महत्ता बताते हुये कहा कि सभी युवा राष्ट्र के सजग प्रहरी बनकर कार्य करें, वे भारत देश के मान-स्वाभिमान तथा आजादी की रक्षा के लिये सहभागी बनें। उन्होंने आव्हान किया कि सभी घरों में महापुरूषों तथा क्रांतिकारियों के चित्र जरूर लगायें। घरों में जैसे चित्र रहेंगे वैसे ही चित्त हमारा बनेगा।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुये सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि स्कूटी का वितरण होनहार बच्चों के लिये एक बड़ा उपहार है। यह सफलता के साथ आगे बढ़ने की प्रेरण भी है। युवा लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़े एवं इच्छित सफलता प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रतिभाओं के सम्मान और उन्हें आगे बढ़ने में मदद के लिये स्कूटी देने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है।

कार्यक्रम में जल संसाधन मंत्री सिलावट ने लाभांवित विद्यार्थियों से चर्चा की और उन्हें शुभकामनाएं दी
स्कूटी वाहन मिलने से विद्यार्थी और उनके परिजन बेहद खुश थे। ग्रामीण क्षेत्र के धरमपुरी में रहने वाली सलोनी परमार भी बेहद खुश थी। उसने बताया कि मैंने 12वीं लगभग साढ़े 75 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण की है। मेरे पिताजी सिलाई कर हम बच्चों को पढ़ा रहे हैं। मैं डॉक्टर बनना चाहती हूँ। मैं अभी नीट की तैयारी कर रही हूँ। मामा शिवराज ने हमे स्कूटी दी है, इससे मैं कोचिंग क्लास आ जा सकूँगी। मेरी जीवन की राह आसान होगी और मैं अपने उद्देश्य में सफल रहूँगी।

इसी तरह धरमपुरी के ही शिवम जायसवाल ने कामर्स विषय के साथ 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की है। वह पढ़ाई कर सीए बनना चाहता है। उसका कहना है कि मामा जी ने हमारा ध्यान रखा हम उनके बहुत आभारी हैं। इसी तरह मांगलिया में रहने वाली पायल नायक और अनिरुद्ध त्रिपाठी भी लाभान्वित हुये हैं। इन्होंने भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति आभार व्यक्त किया है। पायल नायक के पिता आसाराम नायक ने कहा कि मैं अपनी बच्ची को डॉक्टर बनाना चाहता हॅूं। मैं मजदूरी कर परिवार का जीवन यापन कर रहा हूँ। मैं अपने बच्चों को वाहन दिला पाऊंगा यह मैंने सोचा भी नहीं था। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वास्तव में एक अच्छे अभिभावक की भूमिका निभाई और बच्चों को स्कूटी दी। हम उनके आभारी हैं।