कल निकलेगी सिंधिया की ‘‘जन आशीर्वाद-यात्रा’’, ऐतिहासिक बनाने की है तैयारी

Akanksha
Published on:

इंदौर, 18 अगस्त,2021/भारतीय जनता पार्टी नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे एवं यात्रा प्रभारी गोलु शुक्ला, सहप्रभारी संदीप दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री  ज्योतिरादित्य सिंधियाजी कल 19 अगस्त को इंदौर नगर के सभी विधानसभा क्षेत्रों में ‘‘जन आशीर्वाद यात्रा’’ के रूप में आमजन के बीच पहुंचेंगे। आपने बताया कि मा. सिंधियाजी केन्द्रीय मंत्री बनने के पश्चात पहली बार इंदौर पहुंचे है। यहीं से उनकी तीन दिवसीय जन आशीर्वाद यात्रा प्रारंभ हुई। 19 अगस्त को आने वाली “जन- आशीर्वाद यात्रा” को ऐतिहासिक बनाने के लिये भाजपा संगठन के द्वारा प्रमुख कार्यकर्ताओं को जवाबदारी दी गई है। सभी विधायकगण अपनी-अपनी विधानसभा क्षेत्रों में मुख्य भूमिका में रहकर यात्रा की संपूर्ण व्यवस्था को सुनिश्चित कर रहे है। उनके द्वारा विधानसभा के प्रमुख कार्यकर्ताओं को इस यात्रा के लिये काम भी सौप दिये है। यात्रा की संपूर्ण तैयारियां अंतिम चरण में है, देर रात तक पूर्ण कर ली जायेगी।

आज भाजपा नगर अध्यक्ष, विधायकगण एवं विभिन्न समितियों के व्यवस्था प्रभारियों के द्वारा बस में बैठकर संपूर्ण यात्रा मार्ग का अवलोकन किया गया। यात्रा मार्ग का अवलोकन करते हुए तय किया गया कि कोई भी मंच सड़क के बीच एवं प्रमुख चौराहों पर ना लगे, इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है। अवलोकन में प्रमुख रूप से नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती, विधायक श्रीमती मालिनी गौड, महेन्द्र हार्डिया, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, वरिष्ठ नेता मधु वर्मा, प्रदेश प्रवक्ता उमेश शर्मा, दिव्या गुप्ता, यात्रा प्रभारी गोलू शुक्ला, सहप्रभारी संदीप दुबे, कमल बाघेला, दीपक जैन टीनू, अभिषेक बबलू शर्मा, नानूराम कुमावत, जयदीप जैन, सोनू राठौर, मुन्नालाल यादव, राजेन्द्र राठौर, अश्विन शुक्ला, जवाहर मंगवानी, जयप्रकाश मूलचंदानी, देवकीनंदन तिवारी, मुकेश मंगल, कमल वर्मा, यशवंत शर्मा, गोविन्दसिंह पंवार, चंदा खत्री, अतुल बनवडीकर, रितेश तिवारी, संजय कटारिया, गंगाराम यादव, अजय अग्निहोत्री, प्रीतम लुथरा, सचिन जेसवानी, रूपेश राठौर, हेमेन्द्र झिनीवाल सहित अन्य समितियों के प्रभारी व सह प्रभारी बस में उपस्थित थे।

सिंधिया की यात्रा सुबह 10.45 बजे जी.पी.ओ. चौराहे से प्रारंभ होगी, उसके पूर्व मा. सिंधियाजी भाजपा वरिष्ठ नेता राजामाता, स्व. विजयाराजे सिंधियाजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। पश्चात भाजपा कार्यालय पर वरिष्ठजनों से भेंट करेंगे। सुबह 10 बजे, रेसीडेन्सी कोठी पर आयोजित पत्रकार-वार्ता में सम्मानीय पत्रकार बंधुओं से चर्चा करेंगे। इसके बाद यात्रा जी.पी.ओ चौराहे से प्रारंभ होकर छावनी, जगन्नाथ स्कूल, अग्रसेन चौराहा, विक्रम टावर, टावर चौराहा, सिंधी कालोनी, जबरन कालोनी, कलेक्टर चौराहा, महूनाका, गंगवाल बस स्टेण्ड चौराहा, राजमोहल्ला, अंतिम चौराहा, बडागणपति, महावीरबाग से पुनः बडागणपति, जिन्सी चौराहा, जूना रिसाला, स्मृति टाकीज, रामबाग चौराहा, नगर निगम चौराहा, चिकमंगलूर चौराहा, भंडारी मिल ब्रिज, कालका माता मंदिर, मालवा मिल मुक्तिधाम, सुभाष नगर चौराहा, परदेशीपुरा चौराहा, तीन पुलिया, सांई मंदिर, पाटनीपुरा चौराहा से, अटल द्वार, एल.आई.जी चौराहा से लिंकरोड होते हुए रिंगरोड कॉर्नर से खजराना चौराहा तक पहुंचेगी। खजराना गणेश मंदिर में पूजन व दर्शन के पश्चात यात्रा का समापन शाम 6 बजे खजराना गणेश मंदिर पर होगा।