बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया का हाल ही में एक ट्वीट सामने आया है. जिसमें उन्होंने भूपेश भूपेश बघेल के दामाद के निजी महाविद्यालय को लेकर खुलासा किया है. सिंधिया ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “भूपेश बघेल अपने दामाद का निजी महाविद्यालय बचाने के लिए उसे सरकारी कोष से खरीदने की कोशिश में हैं. प्रदेश की राशि का उपयोग अपने दामाद के लिए,वो भी एक ऐसा मेडिकल कॉलेज जिस पर धोखाधड़ी के आरोप मडिकल कौंसिल ऑफ़ इंडिया द्वारा लगाए गए थे. कौन बिकाऊ है और कौन टिकाऊ,इसकी परिभाषा अब साफ है.”
— Advertisement —