सिंधिया ने प्रियंका को बताया मेहमान, बोले-जिन्होंने इतिहास नहीं पढ़ा वो आज बातें करते हैं, मुझे किसी को प्रमाणपत्र देने की जरूरत नहीं

Deepak Meena
Published on:

Bhopal: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज ग्वालियर में रोज़गार मेला कार्यक्रम में सरकार के तरफ़ से नए सरकारी कर्मचारियों को सम्बोधित करने आए थे। कार्यक्रम पूर्ण होने के बाद मीडिया द्वारा कल प्रियंका गांधी व अन्य कांग्रेसी नेताओं द्वारा उनपर किए ज़ुबानी हमले के मीडिया द्वारा सवाल पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जवाब दिया।

उन्होंने कहा, “जिन लोगों ने इतिहास का एक पन्ना नहीं पढ़ा उनको जो कहना है कहने दो मेरा सोच मेरी कर्म मेरी विचारधारा मेरे परिवार की सोच ग्वालियर के प्रति समर्पित है, संभाग के प्रति समर्पित है, मध्यप्रदेश के समृद्धि प्रति समर्पित है और देश के प्रति समर्पित है। किसी को भी ख़ासकर जो मंच पर बैठे हुए थे उनलोगों को मुझे प्रमाण पत्र देने की ज़रूरत नहीं और अगर उनको इतनी चिंता थी तो मेरे पूज्य पिताजी को कांग्रेस में क्यों लिया, अगर इतनी चिंता थी मुझे कांग्रेस में क्यों लिया।

अब आँखों में खटक रही है ना तो जो भी दुर्भावना है वो मूंह से प्रकट हो रही है। मैंने कभी भी व्यक्तिगत राजनीति नहीं की है ना करूँगा, उनको अपनी सोच सलामत मुझे मेरी जनता के प्रति मेरी भावना, मेरे भगवान के रूप में मेरी जनता है उनके प्रति मेरा समर्पण उसी रास्ते पर मैं काम करूँगा जिस रास्ते पर मेरी आजी अम्मा और मेरे पिताजी चले है।