कांग्रेस के आरोप पर सिंधिया का पलटवार, कही यह बात

Ayushi
Published on:
Jyotiraditya Scindhiya

ग्वालियर: भाजपा के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अभी हाल ही में तगड़ा हमला बोला है। दरअसल, लगातार ज्योतिरादित्य सिंधिया पर कांग्रेस द्वारा आरोप लगाए जाने के क्रम में ग्वालियर में पत्रकारों से चर्चा में सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि मेरे परिवार की यह संपत्ति मेरी 300 साल पुरानी है और सवाल तो मैं उन लोगों से करना चाहता हूं, जो नए-नए महराजा बने हुए हैं।

उन्होंने कहा कि मैं एक परिवार विशेष में पैदा हुआ हूं तो इसमे गलत क्या है। वहीं ग्वालियर में सिंधिया ट्रस्ट के द्वारा जमीन अपने नाम कराए जाने को लेकर लगातार कांग्रेस के झूठे और खोखले आरोपों पर उन्होंने ने कहा कि कांग्रेस में तो नए महाराज पैदा हो गए हैं। ग्वालियर में सिंधिया ने मुंह तोड़ जवाब दिया। इन आरोपों पर बीजेपी के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और कांग्रेस पर पलटवार किया है।