इंदौर (Indore News) : देवी अहिल्या बाई मानवता का ऐसा प्रकाश स्तंभ है जिनका व्यक्तित्व सदियों तक राह दिखाएगा। ये बात केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज देवी अहिल्याबाई की पुण्यतिथि पर कही। उन्होंने लोकमाता अहिल्याबाई की प्रतिमा को।श्रद्धांजलि देते हुए उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया। इस अवसर पर मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, भाजपा विधायक श्री रमेश मेंदोला, पूर्व विधायक जीतू जिराती, सुदर्शन गुप्ता, शहर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, श्री मधु वर्मा जी भी उपस्थित थे।
केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया के साथ क्षेत्र 2 के यशस्वी विधायक रमेश जी मेंदोला सम्पूर्ण समय उपस्थित रहे।