कुलदीप राठौर
सारंगपुर : आगामी नगरीय चुनावो को लेकर सारंगपुर नगर में भी राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ने लगी है।एक ओर जहां कांग्रेस ने अपनी तैयारियां बैठकों में शुरू कर दी है वही पिछले 2 चुनावो में शिकस्त खाने वाली भाजपा भी इस बार जीत के प्रति आश्वस्त है।कांग्रेस से 17 उम्मीदवारों ने नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए अपनी दावेदारी प्रस्तुत की है वही भाजपा में भी दावेदारों की फेहरिस्त लंबी है।
वही राज्यसभा सांसद सिंधिया के इंदौर दौरे में भाजपा के एक प्रतिनिधि मंडल ने अक्षय सक्सेना की दावेदारी को लेकर सिंधिया से मुलाकात की। भाजपा में सिंधिया जी के साथ ही शामिल होने वाले सिंधिया फेन्स क्लब के प्रदेश अध्यक्ष अक्षय सक्सेना ने भी अपनी दावेदारी राज्यसभा सांसद के इंदौर दौरे में सिंधिया जी के समक्ष मजबूती से जताई है।तथा सारंगपुर के वोटो का समीकरण भी सिंधिया जी को बताया और पार्टी का टिकट मिलने पर पार्टी का झंडा बुलंद करने का विश्वास भी दिलाया।
नगर पालिका अध्यक्ष के लिए अनारक्षित मुक्त होने से सामान्य वर्ग से उम्मीदवार टिकट के प्रबल दावेदार माने जा रहे है।
भाजपा नेता अक्षय सक्सेना ने जल संसाधन मंत्री तुलसी राम सिलावट को भी सारंगपुर नगर पालिका का समीकरण समझाते हुए उनके समक्ष भी अपना पक्ष रखा।प्रतिनिधिमंडल में विधायक मनोज चौधरी,भाजपा नेता मनोज मिश्रा,रवि सिसोदिया,गौरव सक्सेना,दीपक सेन एवं अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।