राज्यपाल को निमंत्रण देने पहुंचे सिंधिया, सोशल मीडिया पर वायरल हुई नए CM बनने की मनगढ़त कहानी

Share on:

सोशल मीडिया में राई का पहाड़ बनाने और हवाओं फैलाने का यह एक अलग ही आलम है कि वर्तमान राजनीतिक गलियारों में जरा सा मिलना जुलना क्या हो कि अब पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बदल जाए या मुख्यमंत्री बदलने की बात शुरू हो जाती हैं। आज फिर कुछ ऐसा ही हुआ जब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे के पहले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मंगलवार को राजभवन पहुंचे तो उसी मुलाकात को लेकर सोशल मीडिया पर कई अफवाहें फैली। कई जगह ऐसा कहा जाने लगा कि सिंधिया मध्य प्रदेश के नए सीएम बनने जा रहे हैं। इसलिए वे राज्यपाल से मिलने के लिए पहुंचे हैं हालांकि सच्चाई कुछ और ही थी।

असल बात यह है कि 13 जुलाई को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ग्वालियर के दौरे पर है राष्ट्रपति IITM कॉलेज की आयोजन में आ रही है। जानकारी के अनुसार कार्यक्रम के बाद सिंधिया ने राष्ट्रपति के सम्मान में जय विलास पैलेस में भोज रखा है। इस भोज में राज्यपाल को भी आमंत्रित करने के लिए संध्या राज भवन गए। लेकिन सोशल मीडिया पर इस बात की गलत अफवाएं फैली और इस नए सीएम से जोड़कर कहानी रचना शुरू कर दिया।