MP: मंत्री बनते ही सिंधिया ने उड़ानों को दी मंजूरी, जल्द शुरू होगी आठ नई फ्लाइट

Mohit
Published on:
flight

नई दिल्ली: भारत सरकार के नव नियुक्त उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पदभार ग्रहण करने के पश्चात तुरंत ही एक्शन मोड में दिखाई दे रहे हैं. सिंधिया ने अपने गृह राज्य मध्यप्रदेश के लिए स्पाइस जेट की 8 नई उड़ानों को मंजूरी प्रदान की है, जिसका संचालन आगामी 16 जुलाई से प्रारंभ होगा.

इन उड़ानों को मिली मंजूरी..

अहमदाबाद-ग्वालियर
मुम्बई-ग्वालियर
ग्वालियर -पुणे एवं जबलपुर
सूरत-जबलपुर

उक्त उड़ानों के प्रारंभ होने के बाद रास्ट्रीय छितिज पर तेजी से मध्यप्रदेश के नागरिकों का संपर्क बढ़ने के साथ पर्यटन उद्योग को भी बढ़ावा मिल सकेगा।एक दिन पहले ही केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री के तौर पर पदभार ग्रहण करने वाले सिंधिया जी अपनी हमेशा की झूठा श्रेय लेने की आदत के मुताबिक़ , अब स्पाइस जेट की पूर्व निर्धारित मध्यप्रदेश के लिये 16 जुलाई से प्रारंभ होने वाली 8 उड़ानो का झूठा श्रेय लेने में लग गये है…?

ग्वालियर क्षेत्र में भी कई कामों का इसी तरह झूठा श्रेय लेने के कारण उनका उन्ही की पार्टी के स्थानीय नेता खुलकर विरोध कर रहे है..? इन उड़ानो के प्रारंभ होने में उनका कोई प्रयास व योगदान नही है..? यह ज़रूर है कि फेकने में उन्होंने मोदी जी व शिवराज जी को भी पीछे छोड़ दिया है ?