कल से पंजाब में शुरू होंगे स्कूल, 5वीं से 12वीं तक के बच्चें होंगे शामिल

Share on:

पंजाब: पंजाब सरकार ने हाल ही में ये फैसला लिया है कि पंजाब में 7 जनवरी से राज्य के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल खोल दिए जाएंगे। अब 5वीं से 12वीं क्लास तक के सभी विधयर्थियों के लिए स्कूल खोले जा रहे हैं। ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जाएगा। इसके लिए दिशा निर्देश दिए जा चुके हैं।

बता दे, सभी छात्र 7 जनवरी यानी कल से अपनी क्लासेज स्कूल जाकर अटटेंट कर सकते हैं। जानकारी के अनुसार, अन्य क्लासेज के लिए तो अभी स्कूल बंद रहेंगे क्योंकि ऐसे में स्‍कूलों में छात्रों की गिनती नियंत्रित की जा सकेगी। साथ ही सोशल डिस्‍टेंसिंग का भी अच्छे से ध्यान रखा जा सकेगा।

इसके अलावा क्‍लासेज में सिटिंग अरेंजमेंट भी डिस्‍टेंसिंग के नियमों के साथ ही किया जाएगा। वहीं बच्चों के अलावा टीचर्स मेंबर्स कोरोना प्रोटोकॉल का अच्छे से पालन करना होगा। पंजाब के अलावा भी अन्य राज्यों में स्कूल खोले जा रहे हैं।

बता दे, गुजरात में 10वीं और 12वीं के बच्चों के 11 जनवरी से स्कूल खोले जा रहे हैं। इस दौरान बच्चों को और बाकि स्टाफ मेंबर्स को स्‍कूलों में एंट्री के लिए फेस मास्‍क, सोशल डिस्‍टेंसिंग तथा पैरेंटल परमिशन लेटर की अनिवार्यता है।