नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में आज से सभी स्कूल खोल दिए गए हैं। करीब 10 महीनों बाद स्कूल आज खोले गए है। आपको बता दे, 16 जनवरी से देशभर में वैक्सीनेशन शुरू हो चुका हैं। ऐसे में अब सभी जगह धीरे धीरे खोल दी जाएगी। वहीं स्कूल भी अभी से खोल दिए गए हैं।
दरअसल, इस साल 10 और 12 वीं की बोर्ड परीक्षाएं होना तय है जिसकी तैयारी को लेकर छात्रों को स्कूल बुलाया जा रहा हैं। स्कूल खुलने के बाद आज से ही बच्चे स्कूलों में पहुंचना शुरू हो गए हैं। जिसकी कुछ तस्वीरें सामने आई है। आप देख सकते हैं बच्चे काफी ज्यादा उत्साहित नजर आ रहे हैं। वह स्कूल जाते वक्त विक्ट्री का साइन दिखा कर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं।
आपको बता दे, बोर्ड की परीक्षाओं से पहले राजधानी में 10वीं-12वीं के स्कूल खुल चुके हैं, जहां पहले दिन बच्चे पहुंचे तो काफी पुख्ता इंतजाम देखने को मिले। दस महीने बाद स्कूल खुल रहे हैं, ऐसे में सभी बच्चे मास्क लगाकर पहुंचे हैं। साथ वह कोरोना के प्रोटोकॉल को यद् में रखते हुए एंट्री के वक्त दो गज की दूरी का ध्यान भी रख रहे हैं।
इसके अलावा सैनिटाइजेशन की भी सुविधा स्कूलों में की गई है। जानकारी के मुताबिक, मई में बोर्ड की परीक्षाएं होनी हैं, ऐसे में अब कई राज्यों ने 10वीं-12वीं के छात्रों के लिए स्कूलों को खोलने का फैसला लिया है। सिर्फ दिल्ली ही नहीं बल्कि राजस्थान में भी स्कूलों के खुलने की शुरुआत हो रही है।