मुंबई। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कहर के दौरान पूरे देश में स्कूल को बंद कर दिया गया था। वहीं अब धीरे-धीरे हालात काबू में आने लगे है जिसके चलते अब राज्यों में भी स्कूल खोलने की अनुमति दे दी गई है। इसी कड़ी में अब महाराष्ट्र के स्टूडेंट्स और पेरेंट्स के लिए बड़ी खबर सामने आई है। आपको बता दें कि, महाराष्ट्र में 4 अक्टूबर से स्कूल शुरू (School reopening in Maharashtra) होने जा रहे हैं। कोरोना नियमों का पालन करते हुए राज्य भर में स्कूल शुरू होंगे।
ALSO READ: Delhi Shootout में मारा गया गैंगस्टर जितेंद्र उर्फ गोगी, 7 लाख का था इनाम
साथ ही अब मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) ने इस प्रस्ताव पर अपनी स्वीकृति दे दी है। स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड (Varsha Gaikwad) ने इसकी घोषणा करते हुए बताया कि शहरी भागों में स्कूल 8वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए खुलेंगे। ग्रामीण भागों में 5 वीं से 12 वीं तक के वर्गों के लिए स्कूल खुल जाएंगे। बता दें कि कोरोना की वजह से राज्य में बंद स्कूलों को खोलने के लिए राज्य शिक्षा विभाग (Maharashtra Education Department) ने प्रस्ताव भेजा था।
इसी कड़ी में अब राज्य के कोरोना टास्क फोर्स से सलाह-मशविरे के बाद मुख्यमंत्री ने इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है लेकिन साथ ही कोरोना से जुड़ी परिस्थितियों को देखते हुए फैसले में फेरबदल करने का अधिकार जिलाधिकारियों को होगा। जिन जिलों में कोरोना से जुड़ी स्थितियां अनुकूल ना हों, वहां जिलाधिकारी स्कूल बंद रखने का निर्णय ले सकते हैं। इस बार भी कोरोना से जुड़ी परिस्थितियों को देखते हुए निर्णय लेने का अधिकार स्थानीय प्रशासन को दिया गया है। जिलाधिकारियों को अपने जिले में कोरोना की स्थितियों को देखते हुए फैसलों में फेरबदल करने का अधिकार होगा।