कोरोना काल में बच्चों के भविष्य पर गहराता संकट, 9वीं-12वीं तक का वैकल्पिक कैलेंडर लॉन्च

Akanksha
Published on:

नई दिल्ली : कोरोना काल के बीच स्कूल खुलने का रास्ता धीरे-धीरे साफ़ हो रहा है. हालांकि पहले की भांति कुछ भी नजर नहीं आने वाला है. कोरोना काल में स्कूल के हाल पूरी तरह बदले-बदले से नजर आएंगे. इसे लेकर आज शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक द्वारा 9वीं कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक के छात्रों के लिए वैकल्पिक कैलेंडर भी लॉन्च किया गया है. इस कैलेंडर में पूरे दो माह का शेड्यूल छात्रों को देखने को मिलेगा.

बता दें कि केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक द्वारा जो वैकल्पिक एकेडमिक कैलेंडर जारी किया गया है, उसे एनसीईआरटी (NCERT) द्वारा तैयार किया गया है. पोखरियाल ने साथ ही शिक्षकों और छात्रों से अपील की है कि वे घर पर ही स्कूल न खुलने तक सुरक्षित रहें. पढ़ाई के लिए बच्चे फिलहाल तकनीक का उपयोग करें.