स्कूल ऑफ सोशल साइंस के छात्र-छात्राओं ने किया पुलिस कंट्रोल रूम का किया भ्रमण

mukti_gupta
Published on:

इंदौर। पुलिस व जनता में बेहतर समन्वय एवं लोगों में सामाजिक जागरूकता लाने के उद्देश्य से पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर हरिनारायणचारी मिश्र एवं अति. पुलिस आयुक्त (का./व्य.) इंदौर मनीष कपूरिया व अति. पुलिस आयुक्त (अप./मुख्या.) राजेश हिंगणकर के निर्देशन में इंदौर पुलिस द्वारा लोगों में विभिन्न विषयों पर सामाजिक जागरूकता लाने हेतु, समय-समय पर विभिन्न स्कूल व कॉलेज, संस्थानों, कॉलोनियों/बस्तियों आदि में लोगों के बीच जाकर स्टूडेंट्स व बच्चों एवं आम नागरिकों को विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से सामान्य जानकारी व सामाजिक बातों के प्रति जागरूक करने के लिये नित नए प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में स्कूल ऑफ सोशल साइंस दे.अ.वि.वि. इंदौर एमबीए (लोक प्रशासन) के छात्र-छात्राओं को पुलिस कंट्रोल रूम इंदौर का भ्रमण कराया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के दिशा निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (मुखयालय) इंदौर मनीषा पाठक सोनी के मार्गदर्शन में इंदौर पुलिस की टीम की निरी. राधा जामोद, सउनि गयेन्द्र यादव व कंट्रोल रूम के अन्य पुलिस अधिकारियेां ने स्कूल ऑफ सोशल साइंस दे.अ.वि.वि. इंदौर की कोर्स समन्वयक डॉ. ज्योति चौहान और सभी छात्र- छात्राओं को पलासिया चौराहे स्थित नये पुलिस कंट्रोल रूम का भ्रमण करवाया गया।

जिसमें प्रभारी पुलिस कंट्रोल रूम निरी. अशोक रघुवंशी, निरीक्षक मनोज ओसवाल, उनि. एच.बी. यादव, सउनि ललित अवचारे व अन्य स्टाफ द्वारा स्टूडेंट्स को पुलिस कमिश्नरेट की कार्यप्रणाली के बारें में बताते हुए, डायल-100, सीसीटीवी सर्विलांस सिस्टम, 112-इमरजेंसी एप्लिकेशन और पुलिस की हेल्पलाइन के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई और शाखाओं का भ्रमण कराया गया।

Also Read : IMD Alert: आज इन 10 जिलों में होगी भारी बारिश , मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

इसके साथ ही वहां पर संचालित पुलिस कमिश्नर न्यायालय की कार्यवाही से रीडर खत्री सभी को अवगत कराया गया। इस दौरान स्टूडेंट्स ने पुलिस की कार्यप्रणाली से संबंधित कई प्रश्न भी किए जिसका बहुत ही सरल व सहज भाषा में पुलिस अधिकारियों ने जवाब देकर उनकी जिज्ञासाओं को शांत किया।