School Holidays 2024: गर्मी की छुट्टियों का ऐलान, सरकार ने जारी की लिस्ट, इतने दिन स्कूलों में रहेंगे ताले

Suruchi
Published on:

School Holidays 2024: मध्यप्रदेश में स्कूल छुट्टियों के ऐलान के बाद अब दिल्ली सरकार ने भी अवकाश के आदेश जारी कर दिए है। जानकारी के अनुसार आपको बता दें स्कूल शिक्षा निदेशालय ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सभी सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों के लिए शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए स्कूल कैलेंडर जारी कर दिया गया है। जिसमें सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट edudel.nic.in पर देख कर डाउनलोड कर सकते हैं।

कैलेंडर में पूरे साल की छुट्टियों की लिस्ट

बता दें दिल्ली स्कूल कैलेंडर 2024 की लिस्ट में गर्मियों की छुट्टियों, शरद ऋतु अवकाश के साथ शीतकालीन अवकाश समेत विभिन्न दिन की छुट्टियां शामिल हैं। इसके अलावा दिल्ली स्कूल अवकाश सूची 2024 में सभी सरकारी स्कूलों में राजपत्रित छुट्टियां को भी शामिल किया गया हैं।

इस दिन से शुरू समर वेकेशन

कैलेंडर के हिसाब से राजधानी दिल्ली में 11 मई से 30 जून तक स्कूलों में ताले रहेंगे। इन दिनों बच्चों की कक्षाऐं संचालित नहीं की जाएगी। हालांकि 28 से 30 जून शिक्षकों को आना होगा। ताकि वे स्कूल खुलने से पहले की तैयारियां पूर्ण कर लें।

इन तारीखों पर सरकारी छुट्टियां

दिल्ली के स्कूलों में 25 मार्च यानि कि होली की छुट्टी रहेगी। इसके बाद 29 मार्च को गुड फ्राइडे का अवकाश रहेगा। जबकि 11 अप्रैल को ईद की भी छुट्टी रहेगी। वहीं दूसरी तरफ राम नवमी के उपलक्ष्य के रूप में 17 अप्रैल को भी स्कूलों में अवकाश रहेगा।