School Holiday: बच्चों की हुई मौज, इस तारीख से बंद हो रहे स्कूल, गर्मी की छुट्टियों को लेकर आदेश जारी

Share on:

School Holiday: मध्यप्रदेश की सरकार ने 2024-25 अवधि के लिए स्कूलों की छुट्टियों का शेड्यूल जारी कर दिया है। बताया जा रहा है प्रदेश में 1अप्रैल 2024 से नया सेशन प्रारंभ होने जा रहा है। ऐसे में सभी शासकीय स्कूलों में छुट्टियों को लेकर राज्य शासन ने शेड्यूल जारी कर दिया है। जानकारी के अनुसार आपको बता दें ये आदेश राज्य के सभी शासकीय स्कूलों के छात्रों और शिक्षकों पर लागू किया जाएगा। बता दें जारी हुए इस शेड्यूल में शिक्षकों की अवकाश में कटौती की गई है।

शिक्षकों की छुट्टियों में हुई कटौती

राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए इस शेड्यूल में बच्चों के अलावा टीचर्स के लिए भी गर्मियों की छुट्टियों की तारीखों का ऐलान किया गया है। आपको बता दें इस शेड्यूल में शिक्षकों के लिए ग्रीष्मकालीन की छुट्टियां 1 मई से लेकर 31 मई 2024 तक जारी रहेंगी। इसके बाद शिक्षकों को स्कूल पहुंचकर कार्य शुरू करना पड़ेगा। इस दौरान लोकसभा चुनाव भी होने वाले है, जिसमें सरकारी स्कूलों के शिक्षकों ड्यूटी भी लग सकती है। इस बार शिक्षकों के लिए गर्मियों करीब 10 दिनों की कटौत्रा किया गया है। जिसे लेकर पूरे प्रदेशभर के शिक्षक शिक्षा विभाग के प्रति नाराजगी जता रहे है।

स्टूडेंट्स के लिए छुट्टियां घोषित

बता दें बच्चों के लिए इस साल की गर्मियों की छुट्टियां 1 मई से शुरू होने जा रही है, जो कि 15 जून 2024 तक चलेगी। अवकाश के दौरान पढ़ाई से संबंधित सभी गतिविधियां बंद रहेंगी। आपको बता दें जारी हुए इस आदेश में पड़ने वाली अन्य सभी छुट्टियों को शामिल किया गया है। मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से गर्मियों की छुट्टियों के साथ कुछ प्रमुख त्योहारों के लिए भी छुट्टियों की तारीखों को भी दर्शया गया है।

इन दिनों रहेगा अवकाश

दशहरा : 11 से 13 अक्टूबर 2024
दीपावली : 29 अक्टूबर से 3 नवंबर 2024
शीतकालीन : 31 दिसंबर 2024 से 4 जनवरी 2025