School Holiday: प्रदेशभर में कड़ाके की ठंड के साथ ही बर्फीली हवाओं का प्रकोप भी लगातार जारी है। ठंड को देखते हुए केंद्र सरकार के साथ-साथ अब राज्य सरकार भी अलर्ट हो गई है। बताया जा रहा है कई राज्यों में स्कूलों में छुट्टियों की घोषणा कर दी गई है। ऐसे में कुछ राज्यों में भारी बारिश की वजह से भी अवकाश घोषित किए गए हैं। केंद्र सरकार ने इसके लिए भी आदेश जारी कर दिए गए हैं।
बता दें उत्तर भारत में पड़ रही जबरदस्त ठंड और शीतलहर के बीच अब राज्य सरकार सरकार ने बड़ा फैसला लिया गया हैं। जानकारी के मुताबिक आपको बता दें प्रदेश के कई जिलों में स्कूलों को अब 10 जनवरी तक के लिए बंद कर दिया गया था। लेकिन बढ़ती ठंड को देखते हुए यूपी के गोरखपुर जिले में भी 12वीं तक के स्कूलों में 10 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया गया है। बता दें गोरखपुर डीएम कृष्णा करुणेश ने कहा है कि सर्दियों की छुट्टियों की अवधि में विस्तार किया गया है। यदि आगे भी सर्दी बढ़ती है तो अवकाश को और आगे बढ़ाया जा सकता है।
इतने दिन तक बढ़ाई गई सर्दी की छुट्टियां
चार और जिलों में सर्दी की छुट्टियों को बढ़ाया गया है। बता दें यूपी के पीलीभीत, बदायूं और बिजनौर में कक्षा आठवीं तक के बच्चों की स्कूलों में छुट्टियों को बढ़ा दिया गया है, दरअसल यहां पर कड़ाके ठंड को देखते हुए स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। वहीं मेरठ में दीवान पब्लिक स्कूल के सभी ब्रांचो को भी बंद कर दिया गया है।
उत्तरप्रदेश के पीलीभीत में 13 जनवरी तक पहली से आठंवी तक के बच्चों के स्कूलों में छुट्टियों घोषित कर दी गई है, यहां के डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दे दिए है कि इस आदेश का कढ़ाई से पालन किया जाए और ये सुनिश्चित किया जाए कि 12वीं तक के सभी स्कूलों में पढाई स्थगित रहेगी। यदि किसी स्कूल में कक्षाएं चालू होती है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बता दें ये अवकाश केवल बच्चों के लिए लागू होगा इसमें शिक्षक की कोई भी छुट्टियां नहीं होगी। हालांकि टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ के साथ प्रबंधक अपने स्तर पर इसके लिए निर्णय ले सकेंगे।
बदायूं में इतने दिन तक के लिए स्कूल बंद
उत्तर प्रदेश के बदायूं में 14 जनवरी तक के लिए स्कूलों को बंद कर दिया गया है। यहां के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय मैं भी ये नियम लागू किया गया है। बता दे कि इससे पहले बदायूं में सर्दी को देखते हुए CBSE के साथ अन्य बोर्ड के स्कूलों में 6 जनवरी तक छुट्टियां थी। इसके बाद शहर में शीतलहर और बढ़ती ठंड को देखते हुए डीएम के अनुमति से 14 जनवरी तक छुट्टियां को बढ़ाया गया है। ऐसे में बदायूं के सभी विद्यालयों में अब कक्षाएं 16 जनवरी से संचालित होगी।
बीते रविवार के दिन दोपहर लिए गए आदेश के दौरान कि ठंड और घने कोहरे की आशंका को देखते हुए पहली से आंठवी तक की कक्षाओं को 14 जनवरी तक के लिए बंद किया जा रहा है। इसके लिए आदेश का पालन होना अनिवार्य है। बता दें कक्षा 9वी से 12वीं तक के लिए स्कूल का समय पिछले आदेश के अनुसार ही जारी रहेगा। इसके अलावा चंडीगढ़ में पहले से आठवीं तक के बच्चों के स्कूल अब 15 जनवरी से लगेंगे।