School Holiday: छात्रों के लिए खुशखबरी, छुट्टियों का हुआ ऐलान, इतने दिनों तक बंद रहेंगे स्कूल, आदेश जारी, इन्हें मिलेगा

Simran Vaidya
Published on:

School Holiday, School Holiday News : स्कूली छात्रों के लिए खुशखबरी। दरअसल कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12 तक के सभी स्कूली विद्यार्थियों के लिए वेकेशन का ऐलान कर दिया गया है। वहीं राज्य के 17 जिलों में सैटरडे को छुट्टियां रहेगी। वहीं इतवार को वीकली वेकेशन होने के साथ मंडे को महानवमी का पर्व और मंगलवार को दशहरे के चलते विद्यालयों ने हॉलीडे का ऐलान कर दिया गया हैं।

हरियाणा शासन द्वारा ऑर्डर घोषित कर दिया गया है। 21 अक्टूबर को प्रदेश के 17 जिलों में हॉलीडे का ऐलान कर दिया गया हैं। साथ ही यह डिसीजन ग्रुप डी की एग्जाम को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। बुधवार को इसके लिए ऑर्डर भी जारी किए जा चुके हैं। ग्रुप डी की एग्जाम दो भिन्न भिन्न शिफ्ट में होगी। फर्स्ट शिफ्ट मॉर्निंग 10:00 बजे से 11:45 तक जबकि सेकेंड शिफ्ट की एग्जाम दोपहर 3:00 बजे से 4:45 तक ऑर्गनाइज्ड की जाएगी। ऑफलाइन तौर पर एग्जाम का गठन किया जाएगा। एग्जाम का समय अंतराल 1 घंटे 45 मिनट का होगा।

यहां ऑर्डर घोषित किए जाने के साथ ही आने वाले चार दिनों तक विद्यालयों में अवकाश रहेगा। दरअसल सैटरडे को हॉलीडे जारी होने के साथ ही इतवार को वीकली हॉलीडे रहेगा जबकि मंडे और ट्यूजडे को नवमी समेत दशहरे के पर्व पर विद्यालयों को बंद रखा जाएगा।

17 जिले के जिला एजुकेशन अफसरों को ऑर्डर

बुधवार को स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट की ओर से 17 जिले के जिला शिक्षा अफसरों को ऑर्डर जारी कर दिया गया हैं। कर्मचारी चुनाव आयोग द्वारा 21 और 22 अक्टूबर को ग्रुप डी की एग्जाम ली जा रही है। इस एग्जाम में 13.5 लाख से ज्यादा विधार्थिगण बड़े स्तर पर शामिल होंगे। जिसमें चंडीगढ़, पंचकुला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, सोनीपत, गुरुग्राम, फरीदाबाद, भिवानी, फतेहाबाद, सिरसा, पलवल, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी और कैथल आदि जिलों में एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं।

CG : 23 अक्टूबर से छुट्टियों का ऐलान जारी

यहां छत्तीसगढ़ के विद्यालयों में 23 अक्टूबर का हॉलीडे जारी कर दिया गया है। 23 से 28 अक्टूबर तक विजयादशमी के पर्व पर समस्त विद्यालयों में छुट्टी रखी जाएगी। टोटल 6 दिन का अवकाश जारी कर दिया गया हैं। एजुकेशन डिपार्टमेंट द्वारा इसके ऑर्डर भी जारी कर दिए गए हैं। 23 अक्टूबर से प्रारंभ होकर हॉलीडे 28 अक्टूबर मतलब की कुल 6 दिनों तक का अवकाश। यहां तक ही नहीं बल्कि दीपावली पर भी छत्तीसगढ़ के विद्यालयों में 11 से 16 नवंबर तक छुट्टियों का ऐलान किया जा चुका हैं। ऐसे में नर्सरी से लेकर कक्षा 12वीं तक के सभी विद्यार्थियों को इसका आनंद और लाभ उठाने को मिलेगा।