School Holiday : स्कूली छात्रों के लिए खुशखबरी, गर्मियों की छुट्टियां फिर बड़ी आगे, अब इतने दिनों तक बंद रहेंगे स्कूल, आदेश हुआ जारी

Share on:

School Holiday : स्कूली छात्रों के लिए खुशखबरी। एक बार फिर से स्कूल में गर्मी के वेकेशन की दिनांक को आगे बढ़ा दिया गया है। वहीं इस विषय में आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। CM के निर्देश के साथ ही विद्यालय में गर्मी के अवकाश को आगे बढ़ाने के आदेश जारी कर दिए गए। इसी के साथ छत्तीसगढ़ में भयानक गर्मी और टेंपरेचर बढ़ने का दौर जारी है। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा अहम डिसीजन लिया गया। जिसमें गर्मी के अवकाश को आगे बढ़ा दिया गया है। वहीं हॉलिडे की समय सीमा को 10 दिनों के लिए बढ़ाया गया है।

समर वेकेशन को 15 जून से बढ़ाकर 25 जून कर दिया गया

प्रचंड गर्मी के प्रकोप को देखते हुए समर वेकेशन को 15 जून से बढ़ाकर 25 जून कर दिया गया है। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद अब सभी विद्यालय 25 जून तक क्लॉज रहेंगे। 26 जून से स्कूलों को पहले की तरह खोला जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा है कि प्रदेश में गर्मी और लू से बच्चों की सेफ्टी जरुरी है।

बिलासपुर समेत 3 संभागों में टेंपरेचर 45 डिग्री के पार पहुंच गया है। ऐसे में मुख्यमंत्री के निर्देश पर भी समर वेकेशन की लिमिट को आगे बढ़ा दिया गया। स्कूल शिक्षा विभाग के माध्यम से इस मामले में आदेश भी जारी कर दिया गया है। जारी आदेश के अंतर्गत 25 जून तक प्रदेश के सभी स्कूलों को बंद रखा जाएगा। वही शालाएं 26 जून से शुरू होगी।

Also Read – Interesting Gk Question : बताओ वो क्या है जो सुबह 4 टांगो पर चलता हैं ! दोपहर में 2 पैरों पर चलता है! शाम को 3 पैरों पर चलता है?

स्कूल शिक्षा विभाग के ऑर्डर के बाद अब प्रदेश के कलेक्टर्स ने भी अपने यहां छुट्टियों के ऑर्डर घोषित कर दिए हैं। भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह ने आदेश जारी कर कहा है कि जिले के सभी शासकीय एवं निजी स्कूल 15 जून तक नहीं बल्कि 25 जून तक बंद रहेंगे। बच्चों के स्वास्थ्य को मद्दे नजर रखते हुए और गर्मी से बचाव की दृष्टि से जिले में गर्मी की छुट्टी के बाद स्कूल को खोलने के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए हैं।

इंदौर कलेक्टर ने भी अपने आदेश में कहा है कि भीषण गर्मी को मद्देनजर रखते हुए स्टूडेंट्स के स्वास्थ्य व सेफ्टी की नजर से जिले की समस्त सरकारी/ प्राइवेट /सी.बी.एस.ई./आई.सी.एस.ई. आदि सभी प्रकार के बोर्ड से रिलेटेड क्लास स्टूडेंट्स के लिए दिनांक 25.06.23 से पूर्व संचालित नहीं होंगी। यह आदेश फ़ौरन प्रभावशील होगा।