देश के उत्तरी राज्यों में लगतार ठण्ड का प्रकोप जारी है। सर्द हवाओं के साथ सुबह-सुबह घना कोहरा भी छाया रहता है। जिसकी वजह से घर से बाहर निकलना बेहद मुश्किल हो चूका है। स्कूली छात्रों के लिए भी इस सर्द मौसम में सुबह जल्दी उठकर स्कूल के लिए तैयार होना और बस चालकों के लिए घने कोहरे के मध्य वाहन को चलाना काफी मुश्किल हो जाता है।
तापमान में तेजी से गिरावट की वजह से कई जिलों के सभी स्कूलों में छुट्टियों को और आगे बड़ा दिया है। राजस्थान के अलवर कलेक्टर आशीष गुप्ता ने आदेश जारी कर कहा कि अब 13 जनवरी तक सभी स्कूलों में छुट्टियां रहेंगी। आपको बता दे की पहले छुट्टियां 10 जनवरी तक ही थी मगर अब 3 दिन और अवकाश घोषित कर दिया है। अब कक्षा 1 से 8 तक के लिए 13 जनवरी तक अवकाश है।
उत्तरप्रदेश में लगातार बढ़ते ठण्ड, सर्द हवाओं और घने कोहरे के बीच कई तरह के फैसले लिए जा रहे है। इस बार स्कूली बच्चों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आयी है। यूपी के शामली से डीएम रविंद्र सिंह ने कक्षा एक से आठ तक के स्कूलों में 13 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है। इसके साथ कक्षा 9 से 12 तक के बच्चो का समय सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक कर दिया है। आदेश में कहा गया है कि जो भी इसका पालन नहीं करेगा उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
22 जनवरी को भी स्कूलों-कॉलेजों में अवकाश:
22 जनवरी का दिन संपूर्ण देश में किसी त्यौहार से कम नहीं होगा। इस दिन अयोध्या में स्थित राम मंदिर का लोकार्पण होना है जिसको लेकर भव्य तैयारी की जा रही है। इसी बीच उत्तरप्रदेश सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है की रामलला प्राण प्रतिष्ठा के दिन राज्य में सभी स्कूलों-कॉलेजों का अवकाश रहेगा।