School Holiday: देश भर में ठड का सिलसिला लगातार जारी है। ऐसे में उत्तर प्रदेश के बदायूं और लखनऊ जिले के स्कूली बच्चों के लिए खुशखबरी है। प्रदेश में बढ़ती ठंड घने कोहरे और शीतलहर चलते बदायूं और लखनऊ में जिला प्रशासन ने स्कूल की छुट्टियों को और आगे बढ़ा दिया गया है। ठंड के प्रकोप को देखते हुए अब लखनऊ में कल 10 जनवरी और बदायूं में 14 जनवरी तक स्कूलों में अवकाश रहेगा।
जानकारी के मुताबिक आपको बता दें राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन अजमेर ने नोटिफिकेशन जारी किया गया है। उस नोटिस के नियमानुसार विद्यालयों में कक्षा पहली से आठवीं तक के बच्चों की 13 जनवरी तक के लिए छुट्टियां घोषित कर दी गई है। हालांकि इस आदेश में शिक्षकों के अवकाश के संबंध में कोई बात नहीं की गई है। ये आदेश सिर्फ बच्चों के लिया गया है। बता दें सभी स्कूलों को अनिवार्य रूप से इसका पालन करना होगा।
बदायूं में 14 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल
दरअसल, यूपी के बदायूं में 14 जनवरी तक स्कूल बंद रखने के आदेश डीएम ने जारी किए है। इसके तहत प्राथमिक स्कुल और जूनियर स्कूल इस आदेश तक बंद रहेंगे। वही आंगनवाड़ी की बात की जाए तो 3 से 6 साल के बच्चों की 14 जनवरी तक छुट्टियां रहेगी। इसके अलावा कस्तूरबा गांधी आवासीय स्कूलों में में भी शीतकालीन अवकाश को 14 जनवरी तक बढ़ा दिया है। बता दें कक्षा एक से आठ तक के सभी बोर्डों के स्कूलों को 14 जनवरी तक बंद रखने का निर्णय जिला प्रशासन ने लिया है। इससे पहले इन विद्यालयों में 6 जनवरी तक अवकाश रखा गया था। इस संबंध में डीआइओएस डॉ.प्रवेश कुमार और बीएसए स्वाति भारती ने आदेश जारी कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक प्रधानाचार्य को आदेशों का कड़ाई से पालन के आदेश दिए गए हैं। उत्तरप्रदेश के लखनऊ जिला अधिकारी ने कक्षा पहली से 8वीं तक के स्कूलों में 10 जनवरी तक अवकाश बढ़ाने का आदेश जारी किया है, जो आदेश सरकारी और निजी स्कूलों पर भी लागू किया जाएगा। परिषदीय तथा अन्य विद्यालयों में पहले घोषित छुट्टी पहले की तरह लागू रहेगी। वही कक्षाएं 9 वीं से 12वीं तक के स्कूलों का समय बदलाव किया गया है।
स्कूलों के समय में बदलाव
अब स्कूलों का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक कर दिया गया है। बताया जा रहा है गौतम बुद्ध नगर प्रशासन ने भी नोएडा और ग्रेटर नोएडा के सभी स्कूलों में आठवीं तक की कक्षा के छात्रों की छुट्टियां 14 जनवरी तक बढ़ा दी है अब 15 जनवरी को स्कूल खुलेंगे। जिला प्रशासन का आदेश सीबीएसई, आईसीएसई समेत सभी मान्यता प्राप्त स्कूलों पर लागू किया जाएगा।
दिल्ली में छुट्टियां बढ़ाने पर आज होगा फैसला
दिल्ली के स्कूलों की बात की जाए त शिक्षा निदेशालय ने सभी सरकारी सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों के बच्चों का शीतकालीन अवकाश 3 दिन और बढ़ा दिया गया है। शिक्षा निदेशालय ने आदेश पत्र जारी करते हुए कहा है कि सभी स्कूलों में 10 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश रहेगा, हालांकि शिक्षा विभाग ने अपने आदेश में कहा है कि शनिवार को गलती ने छुट्टी का आदेश जारी हो गया था, इसे तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाता है। इस मामले में रविवार को अंतिम फैसला लिया जाएगा।अब संभावना जताई जा रही है कि दिल्ली सरकार का शिक्षा निदेशालय रविवार को छुट्टी बढ़ाने संबंधित फैसला को लेकर इस दोबारा सर्कुलर जारी कर सकता है।