आदिवासी कलाकारों के साथ जमकर थिरके स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार, वंदे भारत ट्रेन का किया भव्य स्वागत

Share on:

शाजापुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को 5 नई वंदे भारत ट्रेनों की सौगात दी है, उन्होंने मंगलवार को राजधानी भोपाल में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वही शाजापुर जिले के शुजालपुर पहुंचने पर स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार के नेतृत्व में वंदे भारत ट्रेन का भव्य स्वागत किया। इस दौरान स्कूल शिक्षा मंत्री आदिवासी कलाकारों के साथ थिरकते नजर आए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से एक साथ 5 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। रेलवे के इतिहास में ऐसा पहली बार है जब देश को एक साथ पांच ट्रेनों की सौगात मिली हों। जो पांच नई ट्रेने शुरू हुई हैं उनमें दो ट्रेनें मध्य प्रदेश में शुरू की जाएंगी।

Also Read – Breaking News : मध्यप्रदेश के दतिया में बड़ा हादसा! उफनती नदी में गिरा मिनी ट्रक, 10 से ज्यादा लोगों की मौत, कई घायल

जबकि एक दक्षिण भारत में, एक बिहार में और आखिरी ट्रेन मुंबई-गोवा वंदे भारत एक्सप्रेस होगी। वही वंदे भारत ट्रेन के शुजालपुर पहुंचने पर स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने मीडिया से चर्चा करते हुए एक साथ पांच वंदे भारत ट्रेनों की सौगात के लिए ऐतिहासिक दिन बताया साथ ही कहा की आने वाले दिनों में वंदे भारत ट्रेन का शुजालपुर में स्टॉपेज का प्रयास किया जाएगा ताकि यहां के व्यापारियों को भी इसका लाभ मिले।