भारत और अन्य कई देशों में आतंक मचा रहे कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन के बारे में बहुत ही चिंताजनक और डराने वाली खबर आ रहीं हैं। ये खबर ब्रिटेन से आ रहीं हैं जहाँ कोरोना के मामले एक दिन में ही दुगुने हो गए। और अब ब्रिटेन के प्रधानमंत्री की कही वो बात सच साबित हो रही हैं जो उन्होंने 2-3 दिन पहले कही थी। आपको बता दे कि ब्रिटेन के PM बोरिस जॉनसन पहले ही कह चुके थे कि OMICRON के संक्रमण की दर अगले 2 से 3 दिनों में दुगुनी हो सकती हैं।
40 से अधिक देशों में दस्तक दे चुके ओमिक्रॉन के केस एकदम डबल हो जाना पूरी दुनिया के लिए खतरे का संकेत हो सकता हैं। जानकारी के अनुसार, ब्रिटेन में गुरुवार को 249 नए मरीजों में यह वेरिएंट पाया गया और इसके साथ ही कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 817 हो गई।
यूकेएसएचए मुख्य चिकित्सा सलाकार डॉ सुसान होपकिंस ने omicron के नए मांमले सामने आने पर कहा कि यह प्रमाण बढ़ता जा रहा है कि ओमीक्रोन बहुत ही ज्यादा संक्रामक है। और हम संक्रमण की चेन को तोड़ने और नए वैरिएंट को फैलने से रोकने के लिए हर प्रयास करेंगे।
इसके साथ ही ब्रिटेन के पीएम ने फेस मास्क अनिवार्य कर दिया हैं, और वर्क फ्रॉम होम गाइडलाइंस, तथा सार्वजनिक स्थानों पर प्रवेश के लिए कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट अनिवार्यता जैसे उपायों की घोषणा कर दी।