इस कोरोना महामारी के चलते काफी लंबे समय से देश में बढ़ते मरीज और अस्पतालों में जगह की कमी के साथ ऑक्सीजन की कमी के कारण मरीजों की हालत ख़राब हो गई थी, लेकिन अब एक बार फिर कोरोना की ये दूसरी लहर काबू में आने लगी है, और फिर एक बार उम्मीद की किरण नजर आ रही है, क्योंकी देखते ही देखते देश के कई राज्यों में मरीजों की संख्या में भारी गिरावट आने लगी है साथ ही वैक्सीन टीकाकरण को लेकर भी लोग जागरूक हो गए है और बढ़ चढ़कर इसमें भाग ले रहे है, लेकिन इस बीच इसमें सबसे बड़ी रुकावट वैक्सीन की कमी चल रही है, जिस कारण कई वैक्सीन टीकाकरण केंद्र बंद भी पड़े हुए है, ऐसे में इस मुद्दे को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने आज सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार से टीकाकरण नीति के बारे में विस्तृत जानकारी मांगी है।
आज बुधवार को हुई इस सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से वैक्सीन की कमी और इस बारे में कई सवाल किये है, कोर्ट ने सरकार से कहा है कि वैक्सीन कब-कब खरीदी गई, इस संबंध में कोर्ट को पूरी जानकारी विस्तार के साथ दी जाए, इसके लिए कोर्ट ने 2 हफ्ते का समय भी सरकार को दिया है।
साथ ही कोर्ट ने वैक्सीन टीकाकरण अभियान के तीनो चरणों के बारे में पूरी डिटेल मांगी है, साथ ही ये भी कहा है कि केंद्र सरकार को अब तक के सभी तरह की कोरोना वैक्सीन की खरीदारी को लेकर भी पूरी जानकारी देनी होगी।
इतना ही नहीं आज हुई इस सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से ब्लैक फंगस यानी म्यूकरमायकोसिस के लिए दवा की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए उठाए गए कदमों की भी जानकारी मांगी है। और इस पुरे जवाब के लिए कोर्ट ने सरकार को 2 हफ्ते के भीतर अपना हलफनामा दाखिल के निर्देश दिए है।