देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर हाहाकार मचा रही है. लगातार दूसरे दिन कोरोना के चार लाख दैनिक मामले दर्ज किए गए. इन सबके बीच केंद्र सरकार के वैज्ञानिक सलाहकार ने कोरोना की तीसरी लहर के आने की घोषणा कर दी है. हालांकि ये लहर कब तक आएगी, इसे लेकर कोई जानकारी नहीं दी है. वहीं जम्मू-कश्मीर के राजौरी में एक सरकारी मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर प्लांट लगाया गया है
दूसरी ओर केंद्र सरकार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटरा मिला है। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार की ओर से कर्नाटक हाईकोर्ट के पांच मई के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका को खारिज कर दिया है. आज सुप्रीम कोर्ट में इस याचिका पर सुनवाई होनी थी लेकिन कोर्ट ने इस याचिका को खारिज कर दिया है. बता दें कि कर्नाटक हाईकोर्ट ने पांच मई को ऑक्सीजन सप्लाई को लेकर एक आदेश जारी किया था.
सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान न्यायमू्र्ति डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि दिल्ली को हर दिन 700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन सप्लाई की जरूरत है और इतनी ऑक्सीजन रोजाना दिल्ली के अस्पतालों को भेजी जानी चाहिए। दिल्ली सरकार के वकील राहुल मेहता ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि आज सुबह नौ बजे तक दिल्ली सरकार को 89 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति हुई है और 16 मीट्रिक टन ऑक्सीजन ट्रांजिस्ट में है।