ट्रैक्टर रैली पर दखल से SC का इनकार, किसान नेता बोले- रैली होकर रहेगी

Share on:

नई दिल्ली। केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ राष्ट्रीय राजधानी में प्रदर्शन कर रहे किसानों ने हालही में ऐलान किया था कि, 26 जनवरी यानि गणतंत्र दिवस पर हम ट्रैक्टर रैली निकालेंगे। जिसके बाद अब इस मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में फिर सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने इस विवाद में दखल देने से इनकार किया है और कहा है कि दिल्ली पुलिस ही इस पर इजाजत दे सकती है। साथ ही कोर्ट के द्वारा लगातार कमेटी पर उठ रहे सवालों पर नाराजगी व्यक्त की है।

चीफ जस्टिस ने आज सुनवाई के दौरान कहा कि हम ट्रैक्टर रैली को लेकर कोई फैसला नहीं सुनाएंगे, कोर्ट किसी रैली को रोके ये बिल्कुल ठीक नहीं है। ऐसे में दिल्ली पुलिस को ही इसपर फैसला लेना चाहिए। यानी अब ट्रैक्टर रैली पर फैसला लेने की गेंद दिल्ली पुलिस के पाले में पहुंच गई है। सुनवाई में चीफ जस्टिस एस.ए. बोबडे ने अदालत में वकीलों को सलाह दी कि वो किसानों से अपील करें कि ट्रैक्टर रैली को शांति के साथ निकालें।

वही दूसरी ओर किसान नेता राकेश टिकैत ने ट्रैक्टर रैली को लेकर कहा है कि हम दिल्ली में ट्रैक्टर रैली निकालकर रहेंगे, हमें कौन रोकेगा। दिल्ली भी किसानों की है और गणतंत्र दिवस भी किसानों का है। किसान नेता ने कहा कि पुलिस हमें क्यों रोकेगी, हम ट्रैक्टरों पर आ रहे हैं और किसी को नुकसान नहीं पहुंचाएंगे।

राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार किसानों के साथ सिर्फ बात कर रही है, कोई निर्णय नहीं ले रही है। कई किसानों को NIA द्वारा नोटिस भी दिया गया है, अगर ऐसा रहा तो सभी किसान एनआईए दफ्तर के बाहर ही धरना देंगे। वही ट्रैक्टर रैली को लेकर किसानों ने पूर्व सैनिकों से भी सलाह ली है, जिससे गणतंत्र दिवस के मौके पर ट्रैक्टर रैली को निकाला जा सके। जिसके चलते किसान अपनी रैली में खेती से जुड़े बिंदुओं को देश के सामने रखेंगे। बता दे कि इस रैली में पूर्व सैनिक, खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगे। साथ ही जिन किसानों ने आंदोलन के दौरान अपनी जान गंवाई है, उनको भी यहां नमन किया जाएगा।