सांवेर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को SBI इंदौर ने दी 15 लाख की चिकित्सकीय सामग्री

Share on:

इंदौर (Indore News) : सांवेर नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट की मुख्य आतिथ्य में चिकित्सकीय सामग्री-उपकरण समर्पित कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में भारतीय स्टेट बैंक इंदौर द्वारा लगभग 15 लाख रुपए की लागत के चिकित्सकीय सामग्री एवं उपकरण कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व के तहत सांवेर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को दिए गए। इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक इंदौर अंचल के उप महाप्रबंधक श्री दीपक कुमार झा, सांवेर विधानसभा क्षेत्र के जनप्रतिनिधिगण एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकगण एवं स्वास्थ्य अमला भी उपस्थित रहा।

मानव सेवा के भाव से ही संभव है क्षेत्र का विकास- मंत्री श्री सिलावट
जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने भारतीय स्टेट बैंक को सांवेर विधानसभा क्षेत्र के वासियों की तरफ से धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है और भारतीय स्टेट बैंक ने यह सेवा पहली बार नहीं की है। इससे पूर्व में भी कोरोना वायरस की प्रथम लहर के दौरान भारतीय स्टेट बैंक ने 35 लाख रुपए की चिकित्सकीय सामग्री सांवेर को भेंट की थी। आज पुनः एसबीआई द्वारा सांवेर के स्वास्थ्य सुविधाओं को संबल प्रदान करने के लिए यह सौगात दी जा रही है।

मंत्री श्री सिलावट ने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक द्वारा दी गई सौगात सांवेर के सैकड़ों लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करेगी। उक्त सामग्री की सहायता से कई लोगों की जांच स्थानीय स्तर पर ही की जा सकेंगी और लोगों को परेशान होकर दूरस्थ क्षेत्रों में नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि राज्य शासन का लक्ष्य है कि मध्य प्रदेश स्वच्छ, शिक्षित एवं स्वस्थ प्रदेश बने। इस लक्ष्य की पूर्ति में समाज के सभी वर्ग के व्यक्ति एवं संस्थानों का सहयोग अति आवश्यक है। उन्होंने भारतीय स्टेट बैंक इंदौर के अधिकारियों से अनुरोध किया कि उनके बैंक में आने वाले हर पात्र हितग्राही को स्वनिधि योजना का लाभ दिया जाए। उन्होंने कहा कि कोई भी गरीब अगर बैंक में मदद की गुहार लगाते हुए आता है तो उसे खाली हाथ ना लौटाया जाए। कार्यक्रम के दौरान मंत्री श्री सिलावट ने पोषण पुनर्वास केंद्र (एनआरसी) में उपचार ले रहे 10 कुपोषित बच्चों को पोषण कीट भी वितरित किए।

सांवेर को विकास मॉडल के रूप में निर्मित कर प्रदेश के मानचित्र पर एक अलग पहचान दिलाने के लिए मंत्री श्री सिलावट द्वारा किए जा रहे हैं विभिन्न प्रयास
सांवेर को विकास के मॉडल के रूप में विकसित करने के लिए मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट द्वारा विभिन्न प्रयास किए जा रहे हैं। इन्हीं प्रयासों के फलस्वरूप सावेंर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने 50 बेड का सर्वसुविधायुक्त भवन बन रहा है, जिसकी लागत 5 करोड रूपये है। यहा पर स्टाफ क्वाटर भी बनेगा जिसकी कीमत डेढ़ करोड़ रुपए है। सांवेर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में लगभग 70 लाख की लागत से आक्सीजन प्लांट स्थापित किया गया है जिसका शीघ्र ही लोकार्पण किया जाएगा। इसी हास्पीटल में छोटे बच्चों के लिए एनआईसीयू वार्ड और आपरेशन वार्ड बनाने के लिए शासन को प्रस्ताव भिजवाया गया है जिसकी स्वीकृति भी जल्दी प्राप्त होगी।

सांवेर नगर की पेयजल समस्या के निराकरण हेतु 2 करोड रुपए स्वीकृत किए गए हैं, जिसका पानी जल्दी ही सांवेर विधानसभा क्षेत्र के हर घर तक पहुंचेगा। शिक्षा के क्षेत्र में शासकीय महाविद्यालय सांवेर में नवीन कक्षों के निर्माण और मरम्मत कार्य हेतु 5 करोड़ रुपए की स्वीकृति कराकर निर्माण कार्य चालू कराया जा चुका है। सांवेर के वार्ड क्रमांक-1 से 15 में 3 करोड़ 75 लाख रूपये की लागत से सीसी रोड एवं नाली निर्माण की स्वीकृति कराई गई है जिसका कार्य चल रहा है। 5 करोड रूपये की लागत से निर्मित किए जा रहे सांवेर आन्तरिक मार्ग का निर्माण कार्य प्रगति पर है। कटकिया नदी पर साढ़े चार करोड़ की लागत से पूल निर्माण का कार्य चल रहा है।

सांवेर-गवला मार्ग में रोड मजबूतीकरण के लिए 2 करोड़ रूपये की राशि स्वीकृत कराई गई है जिसका काम चल रहा है। सांवेर विधानसभा क्षेत्र के सांवेर नगर परिषद के बड़ा रावला, माया बस्ती, केशरीपुरा, पानी की टंकी, गवली मोहल्ला, मोची मोहल्ला, सैयद मोहल्ला, नई बस्ती, माणक चौक, केशरीपुरा में 1 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से 14 आंगनवाडी केन्द्रों पर भवन निर्माण की स्वीकृति कराई गई। सांवेर के रेस्ट हाउस के पीछे गार्डन एवं स्वीमिंग पुल निर्माण की राशि 1 करोड रूपये की स्वीकृति कराई जिसका भूमिपूजन कुछ दिनों पहले किया गया।

इसी तरह सांवेर के छत्रीबाग और केशरीपुरा श्मशान घाट मुक्तिधाम के लिए 25 लाख की राशि स्वीकृति कराई जिसका काम चल रहा है। सांवेर के मुख्य आंतरिक मार्ग के दोनों पेवर ब्लॉक कार्य हेतु 25 लाख रुपए की राशि स्वीकृति कराई गई। सांवेर के वार्ड क्र 2.,10 एवं 13 मे लागत 24 लाख रूपये में गार्डन निर्माण कार्य की स्वीकृति कराई गई। नलजल योजना के तहत वार्ड क्रमांक 7 में 7 लाख रुपए की लागत से पानी की टंकी निर्माण कार्य की स्वीकृति कराई गई। 28 हितग्राहियों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से उपचार के लिए 14 लाख रुपए की राशि की स्वीकृति कराई गई है। सवा करोड़ की लागत से नगर पंचायत कार्यालय भवन बनाने के लिए शासन को प्रस्ताव भिजवाया गया है।

इन्दौर उज्जैन राजमार्ग 27 के सांवेर के पुराना बायपास से गुजरने वाली 2 किमी की रोड का निर्माण करने के लिए कार्ययोजना शासन को स्वीकृति के लिए भिजवाई गई है। सांवेर नगर में 50 करोड से इण्डोर स्टेडियम बनाने के लिए केन्द्र शासन को प्रस्ताव भिजवाया गया है। सांवेर नगर में तीन मंजिला कमर्शियल मॉल बनाने हेतु शासन को प्रस्ताव भिजवाया गया है। सांवेर नगर में सर्व सुविधा युक्त बस स्टैंड बनाने हेतु राज्य शासन को प्रस्ताव भिजवाया गया है। सांवेर से इंदौर के लिए सिटी बस चालू कराई गई है जो जल्द ही चालू हो जाएगी।