बड़ी खबर : SBI बैंक खुलने और बंद होने का समय बदला, जानें बदलाव

Shivani Rathore
Published on:

नई दिल्ली : कोरोना की दूसरी लहर के खत्म होते ही कई राज्यों में अनलॉक प्रक्रिया शुरू हो गई। इस बीच बैंक सेक्टर से बड़ी खबर सामने आ रही है कि देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने ब्रांचों के कामकाज के समय में बदलाव किया है।

जी हां, आपको बता दे कि पहले जहां SBI की ब्रांच में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक कामकाज होता था, अब इसे 2 घंटे बढ़ा दिया गया है। अब बैंक की शाखाएं शाम 4 बजे तक खुली रहेंगी।

गौरतलब हो कि SBI ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कामकाज का समय कम कर दिया था। लेकिन अब कोरोना के मामलों में रोज कमी नजर आ रही है ऐसे में कामकाज का समय 2 घंटे बढ़ा दिया गया है। इस बात की जानकारी खुद SBI ने अपने ऑफीशियल ट्विटर अकाउंट से इस बात की जानकारी दी है।

कैश निकासी के नियम बदले
इससे पहले SBI ने अपने ग्राहकों के लिए एक नोटिफिकेशन जारी कर कैश निकालने के नए नियमों के बारे में बताया था। इसके अनुसार, अब गैर-घरेलू शाखाओं से नकद निकासी की सीमा बढ़ा दी गई है, और ग्राहक एक दिन में 25000 रुपये तक निकाल सकेंगे।